नई दिल्ली: देश में करोड़ों किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए भारत सरकार पीएम किसान सम्मान निधि नामक योजना का संचालन करने जा रही है. दरअसल भारत सरकार इस योजना के अंतर्गत हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है, और 6 हजार रुपये को हर साल 3 किस्तों […]
नई दिल्ली: देश में करोड़ों किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए भारत सरकार पीएम किसान सम्मान निधि नामक योजना का संचालन करने जा रही है. दरअसल भारत सरकार इस योजना के अंतर्गत हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है, और 6 हजार रुपये को हर साल 3 किस्तों के रूप में जारी किया जाता है.
बता दें कि हर किस्त को 4 महीनों के समय पर किसानों के खाते में भेजा जाता है, और पिछले महीने ही पीएम नरेंद्र मोदी ने बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर खूंटी, झारखंड में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त को जारी किया गया था. हालांकि 15वीं किस्त का लाभ मिलने के बाद देशभर के बहुत से किसानों को अब 16वीं किस्त का इंतजार किया है. तो आइए जानते हैं कि सरकार कब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त को जारी कर सकती है.
दरअसल सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त को ट्रांसफर करने को लेकर किसी भी प्रकार का कोई ऑफिसियल एलान नहीं किया है. तो भारतीय सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त को अगले साल 2024 के फरवरी या मार्च के महीने में जारी कर सकती है, और देश में ऐसे कई किसान हैं,जिन्हें अगली 16वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा, क्योंकि सरकार उन किसानों के प्रति बहुत सख्ती बरतने वाली है. हालांकि ये उनके लिए होगा जो गलत ढंग से इस योजना का लाभ उठा रहे हैं.
बता दें कि ऐसे में जिन किसानों ने योजना में किसानो की जमीन का पूरा विवरण और ई-केवाईसी नहीं कराई है, उनको इस स्कीम का कोई लाभ नहीं मिलेगा, और वहीं जिन किसानों ने इस योजना में आवेदन करते समय गलत जानकारी दर्ज की थी, उन्हें भी इस स्कीम का लाभ नहीं मिल पाएगा. दरअसल ऐसे में किसानो को योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जल्द से जल्द इन जरूरी कार्यों को पूरा कराना जरुरी होगा.
Umang 2023: अक्षय और टाइगर ने पुलिस की कार पर चढ़कर उमंग 2023 इवेंट में मारी दमदार एंट्री