विदेश जाने के लिए लड़की ने दोस्त के साथ रची अपने अपहरण की साजिश, परिवार से बोलती रही झूठ

नई दिल्ली। कोटा में नीट की तैयारी करने वाली एक लड़की के पिता के पास सोमवार (18 मार्च) को एक मैसेज आता है। जिसे देखने के बाद वो पूरी तरह दहल गए। इस मैसेज में उनकी बेटी की कुछ तस्वीरें भेजी गईं थी, जिसमें उसके हाथ-पैर और मुंह को बांधा गया था। साथ ही लड़की के चेहरे पर खून भी लगा हुआ था। इस मैसेज को भेजने वाले व्यक्ति ने 30 लाख रुपए की डिमांड भी की थी। ऐसे मैसेज को देखने के बाद उस पिता पर क्या गुजरी होगी इसका अंदाजा लगाना नामुमकिन है। लेकिन इस किडनैपिंग के केस में एक के बाद एक जो खुलासे हुए हैं वो हैरान कर देने वाले हैं।

दरअसल, जिस दिन लड़की के पिता को ये मैसेज भेजा गया है, उसी दिन (18 मार्च) का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस फुटेज में वही लड़की दो लड़कों के साथ दिखाई दे रही है। हालांकि, इस वक्त कहां है इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में ये साफ हो गया है कि छात्रा का अपहरण नहीं हुआ था बल्कि, उसने खुद ही इस अपहरण की साजिश रची थी।

दोस्त के साथ विदेश जाने की कर रही थी प्लानिंग

दरअसल, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अमृता दुहान ने बताया कि फिलहाल अपहरण जैसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है। जिससे ये बात सामने आ रही है कि लड़की के साथ किसी भी तरह का कोई अपराध नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि छात्रा अपने दोस्त के साथ विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहती थी, जिसके लिए उसे पैसों की आवश्यकता थी। इसी पैसे के लिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने झूठे अपहरण की साजिश रच डाली।

इंदौर में ही रह रही थी छात्रा, कभी नहीं गई कोटा

वहीं पुलिस जांच में ये सामने आया है कि छात्रा 3 अगस्त 2023 को अपनी मां के साथ कोटा आई थी। यहां से मां के घर वापस चले जाने के बाद वो कुछ दिन बाद ही वापस इंदौर चली गई और वहीं रहने लगी। इंदौर लौटने के बाद छात्रा कभी भी कोटा वापस नहीं आई और न ही उसने किसी कोचिंग सेंटर में दाखिला लिया। यहां छात्रा अपने दो दोस्तों के साथ सीसीटीवी फुटेज में नजर आई है, जिनमें से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है और लगातार उससे पूछताछ की जा रही है। लेकिन छात्रा और उसका एक दोस्त अभी भी गायब हैं।

वहीं छात्रा के पिता ने कहा कि उनकी बेटी कोटा जाने से पहले इंदौर में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। जहां उसे रिंकू धाकड़ नाम का एक लड़का काफी परेशान करता था। वो लड़का उसका पीछा भी करता था। जिसके बाद अनुराग सोनी और हर्षित नाम के दो युवक भी उसे परेशान करने लगे थे। यही नहीं लड़के उसे कॉल करके ब्लैकमेल करते थे और पैसों की डिमांड करने लगे थे। इस घटना के बाद उन्होंने बेटी को शिवपुरी वापस बुला लिया। यहां छात्रा के पिता ने इन्हीं दोनों लड़कों पर अपहरण करने का आरोप लगाया है।

छात्रा बोलती रही झूठ पर झूठ

गौरतलब है कि 18 मार्च को छात्रा के पिता के पास एक मैसेज आया जिसमें ये कहा गया कि उनकी बेटी का किडनैप कर लिया गया है और जिंदा छोड़ने के बदले 30 लाख रुपये मांगे गए थे। इसके साथ ही उन्हें कुछ तस्वीरें भी भेजी गई जिससे वो काफी डर गए। इन तस्वीरों में छात्रा के मुंह से खून निकलता हुआ भी दिखाई दे रहा था। हालांकि, पुलिस का इस केस के संबंध में ये कहना है कि लड़की विदेश जाना चाहती थी इसलिए उसने यह साजिश रची।

इस घटना में ये बात भी सामने आई है कि लड़की ने अपने घरवालों से झूठ बोला था कि वह कोटा में कोचिंग पढ़ती है। जबकि, जब पुलिस पिता के साथ कोचिंग सेंटर गई तब पता चला कि वहां उस नाम की कोई छात्रा है ही नहीं। ये भी बात सामने आई है कि लड़की कोटा में रहती ही नहीं थी। फिलहाल, पुलिस लड़की और उसके दोस्त की तलाश में लगी हुई है।

Nidhi Kushwaha

Recent Posts

जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में बड़ा हादसा, गैस लीक होने से 12 छात्राएं, दो की हालत गंभीर

जहरीली गैस लीक होने से 12 छात्राएं बेहोश हो गईं हैं। इन छात्राओं को सोमानी…

7 minutes ago

चलते बाइक में आया हार्ट अटैक, सड़क पर मौत का ऐसा तांडव देखकर कांप जाएगी रूह

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच…

15 minutes ago

सीरिया के बाद अब ईरान में भी होगा तख्तापलट! महिलाओं पर हुआ ऐसा अत्याचार…अब विद्रोह तय

ईरानी महिलाओं में मौजूदा सत्ता के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। बता दें कि…

16 minutes ago

प्रशांत ने तेजस्वी-नीतीश को पटखनी देने वाला बनाया प्लान, टॉप 10 एजेंडा…

प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीतियों…

34 minutes ago

बांग्लादेश करने जा रहा है ऐसा कुछ, पाकिस्तान के बाद इसी का नंबर, दुश्मनों को पिला देगा पानी

बांग्लादेश वायुसेना चीन से चेंगदू J-10C मल्टीरोल फाइटर जेट खरीदने की योजना बना रही है।…

52 minutes ago

जंगली मुर्गा पर मच रहा है बवाल, सीएम ने खोला सच, बीजेपी का पल्ला कांग्रेस पर पड़ा भारी!

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए मंगवाया गया 'सरकारी समोसा' उनकी थाली तक पहुंचने से…

1 hour ago