Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • त्योहारों से पहले फूटा महंगाई बम, इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से फ्रिज, AC, वॉशिंग मशीन समेत कई सामान महंगे

त्योहारों से पहले फूटा महंगाई बम, इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से फ्रिज, AC, वॉशिंग मशीन समेत कई सामान महंगे

रुपये की गिरती कीमत और चालू खाता घाटे पर लगाम लगाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने 19 सामानों पर आयात शुल्क बढ़ा दिया है. नई दरें आज रात से लागू होंगी. इन वस्तुओं में AC, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और ATF यानी एविएशन टर्बाइन फ्यूल शामिल है.

Advertisement
import duty, govt hikes import duty, current account deficit, rupee fall, govt raises import duty, rupee dip, new ac price, flying costs, narendra modi, bjp, arun jaitley, rahul gandhi, congress, breaking news, latest news, hindi news
  • September 26, 2018 10:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. चालू खाता घाटे को कम करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने बुधवार को 19 सामानों पर आयात ड्यूटी बढ़ा दी. इन सामानों में एयर कंडीश्नर, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और एटीएफ यानी एविएशन टर्बाइन फ्यूल शामिल है. एयर कंडीश्नर और फ्रिज के कंप्रेसर के दाम भी मौजूदा 7.5 प्रतिशत के बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है.

जेट फ्यूल में इंपोर्ट ड्यूटी भी बढ़ गई है, जिससे हवाई यातायात महंगा हो गया है. एटीएफ पर नई इंपोर्ट ड्यूटी 5 प्रतिशत है, जो पहले नहीं लगाई गई थी. वित्त मंत्रालय के एक बयान में कहा गया, “केंद्र सरकार ने मूल्यों को लेकर कई कदम उठाए हैं, जिसमें बेसिक कस्टम ड्यूटी में इजाफा शामिल है. ताकि आयात होने वाले कुछ सामानों पर लगाम लगाया जा सके. ” नई दरें आज रात से लागू होंगी.

इन सामानों के शिपमेंट के कारण देश का कुल आयात बिल पिछले वित्त वर्ष में 86,000 करोड़ रुपये था. वॉशिंग मशीन, फ्रिज और एयर कंडीश्नर (10 किलो से कम) पर इंपोर्ट ड्यूटी 20 प्रतिशत कर दी गई है. वहीं स्पीकर्स, फुटवियर, रैडियल कार टायर्स, टेबल वेयर, किचन वेयर और घर में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के अन्य सामानों पर 5 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी लगाई जाएगी. इसके अलावा जूलरी, सोने की रस्सी और चांदी के सामान पर अब 20 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी लगेगी, जो पहले 15 प्रतिशत थी.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अरुण जेटली ने बताया ऐतिहासिक, कहा- आधार की मदद से हर साल बचे 90,000 करोड़

पीएम चोर है वाली टिप्पणी को लेकर योगी आदित्यनाथ के मंत्री ने राहुल गांधी को बताया झूठ का शहंशाह

Tags

Advertisement