Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • TNPSC Group 4 Result 2018: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की ग्रुप 4 परीक्षा का रिजल्ट जारी @ tnpsc.gov.in

TNPSC Group 4 Result 2018: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की ग्रुप 4 परीक्षा का रिजल्ट जारी @ tnpsc.gov.in

TNPSC Group 4 Result 2018: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग के द्वारा टीएनपीएससी समूह 4 परिणाम जारी कर दिया गया है. परीक्षा में उपस्थित सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, tnpsc.gov.in के माध्यम से परिणाम, कट ऑफ और काउंसलिंग के बारे में जान सकते हैं.

Advertisement
TNPSC Group 4 Result 2018
  • July 31, 2018 12:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

चेन्नई. TNPSC Group 4 Result 2018: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने समूह 4 और वीएओ संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा – IV के परिणाम जारी किए हैं. परीक्षा के लिए उपस्थित सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in के माध्यम से परिणामों की जांच कर सकते हैं. परीक्षा 9351 रिक्तियों को भरने के लिए फरवरी के महीने में आयोजित की गई थी.

आधिकारिक वेबसाइट पर कट ऑफ अंक भी जारी किए गए हैं. पदों के अनुसार अंक भिन्न हो सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in के माध्यम से कट ऑफ अंक देख सकते हैं. कुल 9351 रिक्तियों को भरने के लिए 6962 परीक्षा केंद्रों पर टीएनपीएससी परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा में लगभग 20.69 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए.

टीएनपीएससी ने 2017 में इस टीएनपीएससी समूह 4 या वीएओ भर्ती के लिए कुल 9351 पदों की अधिसूचना जारी की थी.तमिलनाडु मंत्रिस्तरीय सेवा, तमिलनाडु न्यायिक मंत्री सेवा, तमिलनाडु सर्वेक्षण और भूमि अभिलेख अधीनस्थ सेवा और तमिलनाडु सचिवालय सेवा के लिए विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों का चयन करने के लिए टीएनपीएससी समूह 4 भर्ती आयोजित की जा रही है.

TNPSC Group 4 Result 2018: ऐसे जानें रिजल्ट

BARC Recruitment 2018: 12वीं और ITI पास उम्मीदवारों के लिए भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में नौकरी का शानदार मौका

BCECE 2018: बीसीईसीई 2018 के पीसीएम समूह की पहली आवंटन लिस्ट जारी, 01 अगस्त तक होंगे एडमिशन

https://www.youtube.com/watch?v=mkIhunyzOS0

Tags

Advertisement