Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • TNDTE April 2019 Result: तमिलनाडु डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन टीएनडीटीई डिप्लोमा परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द करेगा जारी, ऐसे चेक करें tndte.gov.in

TNDTE April 2019 Result: तमिलनाडु डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन टीएनडीटीई डिप्लोमा परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द करेगा जारी, ऐसे चेक करें tndte.gov.in

TNDTE April 2019 Result: तमिलनाडु तकनीकी शिक्षा विभाग (TNDTE) द्वारा जल्द ही अप्रैल 2019 परिणाम जारी करने की उम्मीद है. तमिलनाडु DoTE आधिकारिक वेबसाइट tndte.gov.in और intradote.tn.nic.in पर जाकर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement
TNDTE April 2019 Result
  • June 3, 2019 12:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. TNDTE April 2019 Result: तमिलनाडु डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (TNDTE) जल्द अप्रैल 2019 परीक्षा के रिजल्ट जारी करेगा. तमिलनाडु DoTE डिप्लोमा परीक्षा के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट tndte.gov.in और intradote.tn.nic.in पर जारी करेगा. सेमेस्टर 2, 4 और 6 के रिजल्ट जल्द जारी किेए जाएंगे. अपडेट के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. छात्र बड़ी बेसब्री से रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं.

TN DoTE की टीएनडीटीई हर साल दो बार डिप्लोमा परीक्षा आयोजित करता है. साल में दो बार होने वाले सेमेस्टर के लिए, परीक्षाएं अक्टूबर या नवंबर में आयोजित की जाती हैं और फिर मार्च और अप्रैल में आयोजित की जाती हैं. अप्रैल सेमेस्टर परीक्षा परिणाम आमतौर पर जून के पहले सप्ताह में जारी किए जाते हैं. जिसकी जल्द ही जारी होने की उम्मीद है.

TNDTE Result 2019: How to check-टीएनडीटीई रिजल्ट Result 2019 ऐसे चेक करें

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट intradote.tn.nic.in पर जाएं.

2. होम पेज पर, डिप्लोमा रिजल्ट 2019 – अप्रैल के लिए सक्रिय लिंक पर क्लिक करें

3. नई विंडो खुल जाएगी, जिस अपना रोल नंबर डालें और अपना परिणाम देखें

4. परिणाम स्क्रीन पर उपलब्ध होंगे

5. आप इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं इसकी आवश्यकता आपको भविष्य में पड़ सकती है

https://youtu.be/RnEDOV7Hy9E

सभी छात्र जो परीक्षा पास करते हैं, वे तमिलनाडु के विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए योग्य होंगे. राज्य में लगभग 518 पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं.

Maharashtra MHT CET Result 2019: महाराष्ट्र सीईटी 2019 परिणाम आज होगा जारी, mhtcet2019.mahaonline.gov.in पर करें चेक

NEET Results 2019: नीट 2019 रिजल्ट 5 जून को होगा जारी, जानें काउंसलिंग डेट www.ntaneet.nic.in

Tags

Advertisement