कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी महागठबंधन I.N.D.I.A को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ही गठबंधन का नेतृत्व करेगी. इसके साथ ही ममता ने कहा कि विपक्षी गुट इंडिया पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला करेगा.
उत्तर 24 परगना जिले के चाकला इलाके में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए और धर्म का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. ममता ने कहा कि दुनिया का कोई भी धर्म हिंसा करना नहीं सिखाता है. धर्म तो दया, प्रेम और भाईचारे को सिखाता है. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि सिर्फ चुनाव के वक्त धर्म का सम्मान नहीं करना चाहिए, बल्कि हर वक्त धर्म का सम्मान करना चाहिए.
बता दें कि बीते दिनों चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा था कि कांग्रेस I.N.D.I.A गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है तो उसका नेतृत्व भी वही करेगी. किशोर ने कहा कि ये तो बहुत कॉमनसेंस की बात है कि I.N.D.I.A. गठबंधन में सबसे बड़ा दल कांग्रेस है, तो स्वाभाविक तौर पर इसका नेतृत्व भी कांग्रेस ही करेगा. आप चाहे जितनी मर्जी हल्ला मचा लें, कांग्रेस को छोड़कर कोई दूसरा दल I.N.D.I.A. गठबंधन का नेतृत्व नहीं कर सकता है. इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि पहले आप गठबंधन बनाएंगे, फिर चुनाव लड़ेंगे और उसमें जीत दर्ज करेंगे. उसके बाद ही प्रधानमंत्री पद की बात होगी.
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बड़बोलापन बिहार के राजनीतिक जीवन की सच्चाई है. जिस पार्टी के लोकसभा में जीरो सांसद हैं, वो लोग भी बता रहे हैं कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा. हम तो इसे बड़बोलापन ही कहेंगे. किशोर ने कहा कि पीएम कौन बनेगा ये तो वो पार्टियां तय करेंगी जिनके सांसद जीतकर आते हैं. आपके तो जीरो सांसद हैं और आप कह रहे हैं कि पीएम कौन होगा? ये तो ऐसे ही हुआ कि हम यहां पर बैठकर बताएं कि अमेरिका का राष्ट्रपति कौन होगा? बता दें कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के जीरो सांसद हैं.
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।…
उन्होंने देश में बढ़ते यौन शोषण के मामलों और रेप की घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर सियासी घमासान शुरू हो चुका…
संसद में धक्का-मुक्की पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सफाई में कहा, बीजेपी के सांसद…
ऐसे में भारत सरकार ने अश्लील कंटेंट प्रकाशित करने वाले कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ…
एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें एक पति रिपोर्टर से अपनी बेबसी के बारे में…