कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर लगातार मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे है। प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना कर रहे चटर्जी के खिलाफ उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस भी कोई सख्त कदम उठा सकती है। पार्थ को कैबिनेट से हटाने की मांग लगातार तेज हो रही है। अभी तक सिर्फ विपक्षी दल ही पार्थ को कैबिनेट से हटाने की मांग कर रहे थे, लेकिन अब टीएमसी के भीतर भी ये मांग उठने लगी है। पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने पार्थ चटर्जी को कैबिनट मंत्री और पार्टी के सभी पदों से तत्काल हटाने की मांग की है।
टीएमसी महासचिव कुणाल घोष ने ट्वीट कर लिखा कि पार्थ चटर्जी को तुरंत मंत्रालय और पार्टी के सभी पदों से हटाया जाना चाहिए। उन्हें निष्कासित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही घोष ने ये भी कहा कि अगर मेरे इस बयान को गलत माना जाता है तो पार्टी को मुझे सभी पदों से हटाने का पूरा अधिकार है।
बता दें कि पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के दूसरे घर पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी की। अर्पिता के घर से नोटों का एक और जखीरा बरामद हुआ है। ईडी की इस घर पर 18 घंटे की छापेमारी चली है. इस छापेमारी में नोटो की गिनती रात भर चलती रही। जहां 29 करोड़ रुपए कैश और 5 किलो सोना बरामद किया गया है। बता दें कि ईडी ने पहले भी एक और घर पर छापा मारा था। जिसमें 20.9 करोड़ नकद और तमाम संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए थे। खबरों के मुताबिक, ईडी अर्पिता मुखर्जी के दोनों फ्लैट से अब तक 50 करोड़ रुपये की नकदी बरामद कर चुकी है।
फ्रांस की एक अदालत ने डोमिनिक पेलिकॉट नाम के एक व्यक्ति को अपनी पत्नी के…
लखनऊ के कृष्णानगर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक बदमाश…
पुणे में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक मुस्लिम लड़की ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय कुवैत यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. वह…
हरियाणा के पूर्व सीएम इंडियन नेशनल लोकदल के चीफ ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार…
जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में शुक्रवार को क्रिसमस बाजार में एक शख्स ने लोगों पर…