नई दिल्ली: नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को पीएम मोदी करेंगे. उसी के बाद से राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है. इसी बीच टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने की बात कही है. उन्होंन प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ये उनके घर का गृह प्रवेश का समारोह नहीं है. आगे कहती है कि वरीयता क्रम में पीएम तीसरे स्थान पर आते है. सबसे पहले राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति तब जाकर पीएम का नाम नंबर आता है. हमारी पार्टी नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करेगी आगे के लिए भाजपा को शुभकामनाएं.
नए संसद भवन को लेकर बवाल जारी है जहां विपक्ष लगातार भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों करवाने की मांग उठा रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नए संसद भवन को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा है. बुधवार को उन्होंने कहा कि सदन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों ना करवाना और समारोह में भी उन्हें आमंत्रित ना किया जाना देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान करने जैसा है.
बता दें कि बुधवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता ने ट्वीट कर कहा है कि ‘‘राष्ट्रपति से संसद का उद्घाटन न करवाना और न ही उन्हें समारोह में बुलाना – यह देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है। संसद अहंकार की ईंटों से नहीं, बल्कि संवैधानिक मूल्यों से बनती है। दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी इस मामले में ट्वीट किया है और कहा है, ‘लोकतंत्र’ की शहनाई संसद में बजनी चाहिए लेकिन जब से स्वघोषित विश्वगुरु पधारे हैं तबसे संसद में ‘एकतंत्र’ की तोप चलाई जा रही है। उन्होंने आगे इमारत नहीं, नीयत बदलो! का नारा भी दिया.
दिल्ली: केंद्र के अध्यादेश पर भड़की AAP, संजय सिंह बोले- PM ने फिर साबित किया वे तानाशाह हैं
सरकार ने तकनीक का सहारा लेते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए ‘Mera Ration 2.0…
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…