नई दिल्ली। भाजपा नेता विनोद कुमार सोनकर के नेतृत्व वाली लोकसभा की एथिक्स कमेटी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के ‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले में मंगलवार को मीटिंग करने वाली है। समीति टीएमसी सांसद के खिलाफ लोकसभा में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने का आरोपों पर एक ड्राफ्ट रिपोर्ट पेश करेगी। कमेटी महुआ मोइत्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की सिफारिश कर सकती है। इसमें वर्तमान लोकसभा के कार्यकाल में उनको अयोग्य घोषित करना भी शामिल है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पैनल 2005 में सामने आए कैश फॉर क्वेरी मामले को एक उदाहरण के तौर पर देख सकता है। बता दें कि इस केस में उन सभी 11 सांसदों को संसद से अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जिन्होंने पैसे लेकर सदन में सवाल पूछे थे। हालांकि, यह मामला सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे तक पहुंच गया था। दो साल तक चली सुनवाई के बाद सर्वोच्च न्यायालय ने जनवरी 2007 में इन सभी आरोपी सांसदों की अयोग्यता पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद इनकी संसद में वापसी हुई।
एथिक्स कमेटी की ओर से रविवार (5 नवंबर) को बैठक को लेकर नोटिस अपलोड किया गया है। इसमें बताया गया कि सांसद निशिकांत दुबे के जरिए 15 अक्टूबर, 2023 को सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। महुआ के खिलाफ संसद में कैश फॉर क्वेरी केस से जुड़े होने का कथित आरोप है। एथिक्स कमेटी महुआ मोइत्रा के कथित तौर पर इस केस से जुड़े होने की जांच को ध्यान में रखते हुए ड्राफ्ट रिपोर्ट पर विचार कर रही है और उसको अपनाने वाली है।
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…