नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में सियासी भूचाल ला दिया है. ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के 52 पार्षद, 2 विधायकों ने आज दिल्ली में बीजेपी ज्वाइन कर ली. सीपीएम के भी एक विधायक ने बीजेपी ज्वाइन की है. पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली है. बता दें कि शारदा स्कैम में घिरे मुकुल रॉय पहले ही बीजेपी की सदस्यता ले चुके हैं. लोकसभा चुनावों में 18 सीट जीतने वाली बीजेपी ने ममता की पार्टी में खलबली मचा दी है. चुनाव में 22 सीटें जीतने वाली टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने चुनाव नतीजों के बाद इस्तीफे की भी पेशकश की थी.
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद तृणमूल कांग्रेस पार्टी के करीब 20 पार्षद भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली आए हुए हैं. इनका कहना है कि हमें ममता से नाराजगी नहीं है, लेकिन बंगाल में लोग बीजेपी को पसंद कर रहे हैं. इनमें शामिल गरिफा से टीएमसी पार्षद रूबी चटर्जी ने बताया, ‘दिल्ली में 20 पार्षद आए हुए हैं. हम ममता जी से नाराज नहीं हैं, लेकिन बंगाल में हाल ही में बीजेपी की जीत ने हमें उसके साथ जुड़ने के लिए प्रभावित कर दिया. लोग बीजेपी को पसंद कर रहे हैं, क्योंकि वे उनके लिए काम कर रहे हैं.’ बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार करते हुए कहा था कि ममता बनर्जी की टीएमसी के 40 विधायक लगातार उनके संपर्क में हैं और वे चुनाव के बाद बीजेपी में शामिल हो जाएंगे
वहीं, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी संगठन के पुनर्गठन के मकसद से तृणमूल कांग्रेस अपने नाराज नेताओं से संपर्क साध रही है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘हम ऐसे नेताओं और कार्यकर्ताओं तक पहुंच रहे हैं, जो कुछ कारणों से निष्क्रिय हो गए हैं. हम हर किसी को पार्टी में वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं.’ कोलकाता के महापौर और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फरहाद हकीम ने रविवार को शहर के पूर्व महापौर सोवन चटर्जी से मुलाकात की, जिन्होंने सक्रिय राजनीति से विश्राम ले लिया है.
उन्होंने चटर्जी से पार्टी में लौटने और संगठन की जिम्मेदारी देखने को कहा है. हालांकि चटर्जी ने इस बाबत कोई भी वादा नहीं किया है. तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्षों ने नाराज नेताओं से मुलाकात की है और उनसे ”गलतफहमियों” को भूलाकर पार्टी में वापस आने का आग्रह किया है. इसी बीच इस तरह की खबरें मिल रही हैं कि तृणमूल कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…