TMC Logo Drops Congress: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस अब आधिकारिक तौर पर कांग्रेस से अलग हो गई है. अब पार्टी के लोगो से भी कांग्रेस को अलग कर दिया गया है. हाल ही में जारी पार्टी के नए लोगो में केवल तृणमूल रह गया है.
नई दिल्ली. कांग्रेस से आधिकारिक तौर पर अलग होने के 21 साल बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी ने अपने लोगो से भी अब कांग्रेस का नाम हटा दिया है. नए लोगो में पीछे नीले रंग पर दो फूल के नीचे हरे रंग में तृणमूल लिखा हुआ है. पार्टी सूत्रों ने कहा कि यह एक हफ्ते से उपयोग में है.
1998 में पश्चिम बंगाल की वर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस से नाता तोड़ लिया था और तत्कालीन सत्तारूढ़ माकपा के साथ मतभेद पर टीएमसी का गठन किया था. एक पार्टी नेता ने कहा, टीएमसी को तृणमूल कहा जाता है और 21 साल बाद यह बदलाव का समय था. कांग्रेस का नाम पार्टी के बैनर, पोस्टर और सभी प्रचार सामग्री से हटा दिया गया है.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि टीएमसी का नाम चुनाव आयोग के पास अभी भी तृणमूल कांग्रेस के रूप में पंजीकृत रहेगा. पार्टी के आधिकारिक फेसबुक और ट्विटर पेज, मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट, उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा में तृणमूल नेता डेरेक ओ’ब्रायन के पास पहले से ही नया लोगो है.
यह महत्वपूर्ण है क्योंकि ममता बनर्जी ने कांग्रेस से बाहर आने के बाद अपनी नवजात पार्टी को तृणमूल कांग्रेस का नाम दिया था ताकि वो दुनिया को दिखा सकें कि वह ग्रैंड-ओल्ड पार्टी की वास्तविक उत्तराधिकारी थी. यह पैटर्न भारत के अधिकांश दलों का रहा. ममता बनर्जी ने यह साबित करना चाहा कि उनकी पार्टी बंगाल में असली कांग्रेस थी न कि वह पार्टी जिससे वो बाहर निकली थी.