TMC Leader Shankudeb Panda Joins BJP: पश्चिम बंगाल में तेजी से पैर फैला रही बीजेपी के लिए अच्छी खबर है. वहीं लोकसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी सरकार को करारा झटका देते हुए राज्य के पूर्व टीएमसी महासचिव शंकु देब पांडा ने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है. शंकु देव सोमवार को बीजेपी में शामिल होंगे.
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को बड़ा झटका लगा है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के शंकु देब पांडा ने बीजेपी जॉइन करने का ऐलान किया है. शंकु देब पांडा आज यानी 18 फरवरी को 3 बजे बीजेपी में शामिल होंगे. पश्चिम बंगाल में तेजी से पैर फैला रही भारतीय जनता पार्टी के लिए यह अच्छी खबर है और लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को प्रदेश में इससे मजबूती मिलेगी.
मालूम हो कि शंकु देब पांडा पर भी सारदा घोटाले का आरोप लगा था जिसके बाद उन्हें ममता बनर्जी सरकार ने राज्य महासचिव के पद से हटा दिया था. सारदा घोटाले की सीबीआई जांच कर रही है. इससे पहले मुकुल रॉय भी टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे और फिर सीबीआई द्वारा सारदा स्कैम मामले में उनसे पूछताछ की कभी खबर नहीं आई.
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों कोलकाता के पुलिस कमिश्नर से सारदा घोटाले को लेकर पूछताछ करने गई सीबीआई टीम को कोलकाता पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद काफी बवाल हुआ था. जहां ममता बनर्जी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाया था, वहीं कई केंद्रीय नेताओं ने ममता बनर्जी को तानाशाह बताते हुए उनकी काफी आलोचना की थी.
ममता बनर्जी ने इस मामले में कोलकाता और दिल्ली में मोदी सरकार के खिलाफ संविधान बचाओ धरना दिया था जिसमें कई विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया था. मालूम हो कि बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियां तेज कर दी हैं और वह ममता बनर्जी सरकार पर हमला करने का कोई अवसर नहीं छोड़ती है.