नई दिल्ली : हम किसी को उनके रूप से नहीं आंकते लेकिन हमारी राष्ट्रपति कैसी दिखती हैं… कहने वाले सीएम ममता बनर्जी के करीबी और TMC के मंत्री अखिल गिरि का ये बयान सामने आने के बाद बवाल मच गया था. अब उन्होने एक वीडियो जारी कर अपने इस बयान पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से […]
नई दिल्ली : हम किसी को उनके रूप से नहीं आंकते लेकिन हमारी राष्ट्रपति कैसी दिखती हैं… कहने वाले सीएम ममता बनर्जी के करीबी और TMC के मंत्री अखिल गिरि का ये बयान सामने आने के बाद बवाल मच गया था. अब उन्होने एक वीडियो जारी कर अपने इस बयान पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से माफ़ी मांग ली है. वीडियो में वह कह रहे हैं कि “मैंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए जो बयान दिया, उसके लिए मांफी मांगता हूं.” बता दें, उनका ये बयान सामने आने के बाद कई भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर उनपर निशाना साधा था. इतना ही नहीं भाजपा सौमित्र खान ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) को पत्र लिखकर शिकायत भी दर्ज़ करवाई थी.
National Commission for Women writes to TMC minister Akhil Giri to tender a written apology for his remarks against President Murmu. The Commission has written to DGP West Bengal for conducting an investigation & to take strict action in the matter.
— ANI (@ANI) November 12, 2022
बीजेपी सांसद ने मांग की है कि अखिल गिरि को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उन्हें विधायक पद से भी बर्खास्त करने का प्रयास किया जाए. इतना ही नहीं अब भाजपा ने राष्ट्रपति पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर नंदीग्राम से TMC मंत्री अखिल गिरि के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. मालूम हो बीते शुक्रवार को अखिल गिरी नंदीग्राम के एक गांव में रैली को संबोधित कर रहे थे जिस दौरान उन्होने ये विवादित बयान दिया. उनके इस बयान से जुड़ा 17 सेकंड का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर उनकी इस विवादित टिप्पणी को लेकर कई भाजपा नेता ने उन्हें घेरा भी है. अब उनके खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाने का मामला सामने आया है.
टीएमसी नेता के राष्ट्रपति पर दिए गए बयान पर भाजपा के नेता भड़क गए हैं। बंगाल बीजेपी ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आदिवासी राष्ट्रपति हैं। ममता बनर्जी के मंत्री के बयान से साफ पता चल रहा है कि वो आदिवासी विरोधी हैं। बीजेपी ने टीएमसी नेता के बयान को अपमानजनक बताया है। बता दें कि सीएम ममता की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
राष्ट्रपति पर दिए बयान पर विवाद बढ़ने के बाद टीएमसी नेता अखिल गिरि ने सफाई दी थी. उन्होंने कहा था कि ‘मैंने किसी का नाम नहीं लिया था। मैंने सिर्फ शुभेंदु अधिकारी के उस कमेंट के जवाब में तुलना की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अखिल गिरि अच्छे नहीं दिखते हैं.’
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला