नई दिल्ली: कांग्रेस के बाद अब TMC ने भी नए संसद भवन को लेकर नई मांग उठाई है. दरअसल टीएमसी सांसद सौगत राय ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से करवाएं. बता दें, पहले ही कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ये मांग उठा चुके हैं जहां ट्वीट कर सरकार को नए संसद भवन पर घेरा था. टीएमसी सांसद सौगत राय ने भी राहुल गांधी की ही तरह मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह नई संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा करवाया जाए.
गौरतलब है कि 28 मई के दिन नवनिर्मित संसद भवन का निर्माण पूरा हो चुका है. अब इसका उद्घाटन 28 मई के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 28 मई को होना है. कहा जा रहा है कि लोकसभा अध्यक्ष पीएम मोदी से मिलकर नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए आग्रह किया है. इसी बात पर पूर्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला किया था. उन्होंने कहा था कि नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम नहीं बल्कि राष्ट्रपति जी को करना चाहिए.
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने नए संसद भवन पर कहा कि ‘जिस समय देश में कोविड महामारी फैल रही थी और लोग त्राहि-त्राहि कर रहे थे, उस समय सरकार ने नए संसद भवन की भव्य इमारत बनाने का फैसला लिया था. नए संसद भवन को बनाने में 900 करोड़ रुपए खर्च किए गए. जिसकी कोई जरूरत नहीं थी.’
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि ‘दुनिया की किसी भी लोकतंत्र ने अपने इतिहास में अपने संसद भवन को नहीं बदला है. हालांकि जरूरत पड़ने पर मरम्मत जरूर कराया गया. यहां तक कि अमेरिका और इंग्लैंड की संसद 500-600 साल पुरानी है. इन देशों के पास भी बहुत पैसा है, ये चाहते तो अपने संसद भवन को बदल सकते थे.’
यह भी पढ़ें:
2000 के नोट बंद होने पर भूपेश बघेल ने कहा – ये फैसला थूक कर चाटने जैसा
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी गठबंधन को मिली करारी हार के अब…
नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने बांगलादेश में हिन्दुओं के…
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी गठबंधन को मिली करारी हार के अब…
सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में हार्दिक पांड्या ने एक ही ओवर में 29 रन…
मारुति सुजुकी ने भारत से निर्यात की शुरुआत 1986 में की थी। पहली बड़ी खेप…
भारत में हर राज्य में शराब की कीमतें अलग होती हैं और इसका मुख्य कारण…