टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी बुधवार को डिजास्टर मैनेजमेंट को लेकर सदन में अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नित्यानंद राय ने उन्हें टोकना शुरू कर दिया। इस बीच बात कोरोना काल तक पहुंच गई। जिसके बाद दोनों पक्ष के सांसदों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई।
नई दिल्ली। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर दिए अपने बयान को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैं सिंधिया या किसी और व्यक्ति को आहत नहीं करना चाहता था, इसलिए मैं उनसे (ज्योतिरादित्य सिंधिया से) माफी मांगना चाहता हूं।
बता दें कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी बुधवार को डिजास्टर मैनेजमेंट को लेकर सदन में अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नित्यानंद राय ने उन्हें टोकना शुरू कर दिया। इस बीच बात कोरोना काल तक पहुंच गई। जिसके बाद दोनों पक्ष के सांसदों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि किसके चेहरे पर खलबली मची हुई है और किसके चेहरे पर मुस्कराहट है ये सभी लोग समझ सकते हैं। इस पर कल्याण बनर्जी ने जवाब दिया कि सिंधिया जी आप बहुत सुंदर दिखते हैं। लेकिन आप सुंदर होने के साथ-साथ विलेन भी हो सकते हैं। कल्याण बनर्जी ने कहा कि आप (सिंधिया) लेडी किलर हैं। आप महाराजा की फैमिली से हैं, इसीलिए सोचते हैं कि जो मर्जी आए बोल देंगे।
टीएमसी सांसद बनर्जी के बयान पर सिंधिया ने कहा कि आप मुझ पर बेहद निजी टिप्पणी कर रहे हैं। मेरा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है और मैं अपने खिलाफ कुछ भी गलत नहीं सुनूंगा। सिंधिया ने कहा कि अगर मेरे और मेरे परिवार के बारे में कोई गलत बोलेगे तो मैं जवाब जरूर दूंगा।सिंधिया ने कहा कि सदन में मौजूद हर व्यक्ति का अपना आत्मसम्मान है और इससे किसी को समझौता नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग हमारी नीतियों और विचारों पर सवाल खड़े सकते हैं, लेकिन पर्सनल अटैक करने से उन्हें जरूर बचना चाहिए।
राज्यसभा सभापति धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संसद में हंगामा