Inkhabar logo
Google News
Tiranga Bike Rally: बीजेपी का बड़ा आरोप, तिरंगा बाइक रैली में विपक्ष का नहीं आया एक भी सांसद

Tiranga Bike Rally: बीजेपी का बड़ा आरोप, तिरंगा बाइक रैली में विपक्ष का नहीं आया एक भी सांसद

 

 

नई दिल्ली। भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर केंद्र सरकार ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की जोर-शोर से तैयारी कर रही है। सभी राज्यों में 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत हर घर पर ‘तिरंगा’ फहराया जाएगा। लेकिन इससे पहले आज यानी बुधवार को सभी सांसदों ने तिरंगा बाइक रैली निकाली। इस रैली को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने लाल किले से विजय चौक तक को झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली में कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया। समाचार एजेंसी एएनआई ने इस रैली का वीडियो भी जारी किया है जिसमें देखा जा सकता है कि स्मृती ईरानी अपनी स्कूटी पर तिरंगा लहराते सबसे आगे दिख रही हैं। इसके अलावा इस रैली में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी नजर आ रही है।

विपक्षी सांसदों ने नहीं लिया भाग – बीजेपी

बता दें कि आज यानी बुधवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने लाल किले से विजय चौक तक तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। वहीं, इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष पर आरोप लगाया है कि तिरंगा बाइक रैली में विपक्ष के एक भी सांसद ने हिस्सा नहीं लिया।

स्मृति ईरानी ने दी प्रतिक्रिया

वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर राष्ट्र का हर नागरिक एक तरफ आजादी के 75वीं वर्षगांठ को उत्सव के रूप में मना रहा है. तो दूसरी ओर पीएम का आह्वान है कि आने वाले 25 साल संकल्पों से भरें हो, कर्तव्य निष्ठा से भरपूर हो और अपेक्षाओं पर हर नागरिक खड़ा उतरे ये हम सबका प्रयास है।

तिरंगा चंद गज का कपड़ा नहीं: अनुराग ठाकुर

इस तिरंगा रैली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी हिस्सा लिया। अनुराग ने कहा कि तिरंगे की ताकत 130 करोड़ भारतीयों को एकजुट करने की है। तिरंगा कोई चंद गज का कपड़ा नहीं. बीजेपी नेता ने आगे कहा कि आज आप देख सकते हैं कि सभी एकजुट होकर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए हैं, बहुत सारे केंद्रीय मंत्री, सांसद इस यात्रा में हिस्सा लिया हैं। आने वाले पीढ़ियों को इससे संदेश दिया जा रहा है कि हम सब भारत को एकजुट रखेंगे, भारत को आगे बढ़ाएंगे और भारत को और मजबूत तथा ताकतवर देश बनाएंगे।

 

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी लिया रैली में भाग, देखें वीडियो

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हर घर तिरंगा फैले और सब लोग अपने कर्तव्यों को ध्यान में रखकर हर घर तिरंगा फहराने का और भारत के भविष्य को लहराने का काम करें।

#WATCH दिल्ली: लाल किले से विजय चौक तक 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी शामिल हुईं। pic.twitter.com/e470YfxVJy

— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2022

Tags

bike rallyBJP rallybjp tiranga bike rallybjp tiranga rallybjp's tiranga rallydelhi tiranga rallyhar ghar tirangahar ghar tiranga abhiyanhar ghar tiranga bike rally videoHar Ghar Tiranga Campaignhar ghar tiranga programhar ghar tiranga yojanaTirangatiranga bike rallytiranga bike rally 2022tiranga bike rally newstiranga bike rally updatestiranga rallytiranga rally videoTiranga Yatra
विज्ञापन