मुंबई : मुंबई से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में 3 घंटे तक देरी से यात्रियों को परेशान कर दिया. यात्रियों का आरोप है कि उन्हें करीब 3 घंटे से अधिक समय से फ्लाइट के अंदर ही बैठाए रखा गया. फ्लाइट ख़राब होने की वजह से ना हवा की कोई सुविधा थी और ना लाइट की. इस वजह से यात्रियों की समस्या और गंभीर हो गई.
फ्लाइट में सवार यात्रियों का एक वीडियो भी सामने आ रहा है. इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे फ्लाइट एयरपोर्ट पर ही खड़ी है. इस दौरान कुछ यात्री फ्लाइट के अंदर हैं तो कई बाहर बेचैन घूम रहे हैं. फ्लाइट के अंदर का नज़ारा बेहद खराब है. यात्री अंधेरे में बैठे हुए हैं. साफ़ दिखाई दे रहा है लाइट की कोई सुविधा नहीं की गई है. यह वीडियो अभिनेत्री टीना फिलिप ने शेयर किया है. वीडियो में वह बता रही हैं कि लोग सांस भी नहीं ले पा रहे हैं. जहां फ्लाइट में सिस्टम पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
इस दौरान अभिनेत्री एक यात्री से बात करती नज़र आ रही हैं. जहां यात्री बता रहा है कि फ्लाइट संबंधित परेशानी के बारे में क्रू को पहले से ही जानकारी थी. जहां 24 घंटे पहले भी समस्या का समाधान ना मिलने पर यात्रियों के लिए दूसरे एयरक्राफ्ट का इंतज़ाम नहीं किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरक्राफ्ट के अंदर पूरी तरह से अंधेरा है.
हवाई अड्डों पर भीड़ बढ़ने के बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को सभी एयरलाइंस को अपने चेक-इन एवं बैगेज काउंटरों पर पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों को तैनात करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही मंत्रालय ने विमानन कंपनियों को हवाई अड्डों के प्रवेश द्वार पर कतार में लगने वाले समय के बारे में सोशल मीडिया पर ही जानकारी देने का सुझाव दे दिया है.दरअसल, हाल ही में हवाई अड्डे पर भीड़ बढ़ने की शिकायतें आ रही हैं जिसके चलते मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों को ये सुझाव दिया है. दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्रियों को सिर्फ घुसने के लिए भी घंटों कतार में इंतज़ार करना पड़ रहा है, जिसके चलते हवाई अड्डे पर काफी असहज स्थिति पैदा होने लगी है. हालांकि, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बहुत से कदम भी उठाए जा रहे हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…