• होम
  • देश-प्रदेश
  • 70,000 हिंदू नरमुंडो की मीनार बनाकर हुआ तैमूर का स्वागत, काफिरों को डराने के लिए लिखवाया था पत्थर पर अपना नाम

70,000 हिंदू नरमुंडो की मीनार बनाकर हुआ तैमूर का स्वागत, काफिरों को डराने के लिए लिखवाया था पत्थर पर अपना नाम

तैमूर ने अपनी आत्मकथा तुजुक-ए-तैमूरी में लिखा है, "मैंने अपने शिविर में घोषणा कर दी थी कि सभी बंदी पुरुषों को मार दिया जाना चाहिए। जो लोग इन हत्याओं का विरोध करेंगे, उन्हें भी मार दिया जाएगा और उनकी पूरी संपत्ति हत्यारे को दे दी जाएगी। जब गाजियों को इसकी खबर मिली, तो उन्होंने तुरंत अपनी तलवारें उठाईं और बंदियों को मार डाला।

Taimur biography
inkhbar News
  • January 5, 2025 9:42 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago