नई दिल्ली। आयकर विभाग ने बड़ी जानकारी दी है. अब तक देश में करीब 6 करोड़ से ज्यादा लोग आईटीआर दाखिल कर चुके हैं. आयकर दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई यानी कल तक का है. 1 बजे तक 5.83 करोड़ का आईटीआर दाखिल आयकर विभाग ने बताया है कि 30 जुलाई दोपहर 1 […]
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने बड़ी जानकारी दी है. अब तक देश में करीब 6 करोड़ से ज्यादा लोग आईटीआर दाखिल कर चुके हैं. आयकर दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई यानी कल तक का है.
आयकर विभाग ने बताया है कि 30 जुलाई दोपहर 1 बजे तक कुल 5.83 करोड़ आईटीआर दाखिल किया गया था. आईटीआर दाखिल करने की ये संख्या पिछले साल की संख्या को पार कर गया था. विभाग ने जानकारी दी है कि पिछले 1 साल के दौरान 3.04 लाख आईटीआर दाखिल किया गया है.
बता दें कि रिटर्न फाइल करने का कल आखिरी दिन है. इसके लिए पहले www.incometaxindiaefiling.gov.in पर विजिट करें. पहले से अकाउंट होने पर पहले इसमें लॉगिन करें और नहीं होने पर इसमें रजिस्ट्रेशन करें.
वेबसाइट में आपको इनकम टैक्स रिटर्न के ऑप्शन पर सिलेक्ट करना है. इसके बाद आपको असेसमेंट ईयर चुनना है. आईटीआर भरने के लिए पर्सनल विकल्प में जाना है. अगर आपका पेशा नौकरी है तो सैलरीड क्लास में जाना है और आईटीआर-1 के फॉर्म को चुनना है.
गौरतरलब है कि यहां पर सैलरी टैक्सपेयर को पहले से भरा हुआ फॉर्म मिल जाएगा. इसको आप सैलरी स्लिप फॉर्म 16 से मिला सकते हैं. यहां पर आप रिटर्न क्लेम करने से पहले अपने बैंक की जानकारी चेक कर लें. सभी चीजों को करने बाद आपको आपको आईटीआर को सबमिट करना है. सारे प्रोजेक्ट के बाद आपको आईटीआर को ई-वेरीफाई करना है.