September 20, 2024
  • होम
  • तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल का तबादला, ठग सुकेश की मदद करने का है आरोप

तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल का तबादला, ठग सुकेश की मदद करने का है आरोप

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : November 4, 2022, 1:57 pm IST

तिहाड़ जेल:

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल का ट्रांसफर हो गया है। बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार के आरोप में उनके खिलाफ ये कार्रवाई हुई है। बता दें कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर के लेटर में संदीप गोयल का जिक्र था। इसके बाद अब उनका तबादला किया गया है। जानकारी के मुताबिक संजय बेनीवाल तिहाड़ जेल के नए डीजी होंगे।

बता दें कि संदीप गोयल को अब पुलिस हेडक्वार्टर के साथ अटैच किया गया है। इस वक्त तिहाड़ जेल के 81 से ज्यादा अधिकारी दिल्ली पुलिस की जांच के घेरे में हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि सुकेश इन अधिकारियों को मोटी रिश्वत दे रहा था।

संदीप गोयल को जानिए

संदीप गोयल 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह 17 जुलाई 2019 को तिहाड़ जेल के डीजी बने थे। इससे पहले संदीप गोयल स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) नॉदर्न रेंज थे। उनके ऊपर आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन और महाठग सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने का आरोप है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन