दूसरे राज्यों में शिफ्ट हों खूंखार कैदी… दिल्ली सरकार को तिहाड़ जेल प्रशासन का पत्र

नई दिल्ली: भारत की सबसे सुरक्षित जेलों में से एक मानी जाने वाली दिल्ली की तिहाड़ जेल की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. गैंगवार के मामले सामने आने के बाद जेल प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिसे लेकर जेल प्रशासन ने दिल्ली सरकार को प्रपोजल भेजा है. इस प्रपोज़ल के अनुसार तिहाड़ जेल में बंद सभी खूंखार गैंस्टरों को लेकर मांग की गई है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये प्रोपोज़ल भेजा गया है.

दिल्ली सरकार को भेजा प्रपोज़ल

दरअसल तिहाड़ जेल में दिल्ली सरकार से सभी खूंखार कैदियों और गैंगस्टर्स को देश की अलग-अलग जेलों में शिफ्ट करने की बात कही है. इन गैंगस्टर्स को देश के दूसरे राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर की जेलो में शिफ्ट करने का प्रपोजल दिया गया है. गौरतलब है कि इस समय तिहाड़ जेल में देश के 10 खूंखार कैदी कैद हैं. जिनमें से 100 से अधिक गुर्गे अभी यहां बंद हैं. टिल्लू ताजपुरिया और प्रिंस तेवतिया की तिहाड़ जेल में हत्या का मामला तो आपको याद होगा जिसने तिहाड़ जेल की सुरक्षा को लगातार प्रश्नों के घेरे में रखा हुआ है.

केजरीवाल सरकार को तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा दिए गए पत्र में लिखा है कि ट्रांसफर ऑफ प्रिजनर एक्ट में संशोधन किया जाए. इससे राज्य की जेल से दूसरे राज्य की जेल में अपरधियों को ट्रांसफर किया जा सकता है. दूसरे स्टेट में कैदियों का ट्रांसफर करने के लिए उस राज्य की परमिशन लेनी होती है.

प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

गौरतलब है कि तिहाड़ जेल में 14 अप्रैल को गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया और 2 मई को टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का मामला सामने आया था. इन दोनों गैंगस्टर हत्याओं के बाद DG तिहार ने शख्त एक्शन लिए. 99 जेल स्टाफ का 11 मई को ट्रांसफर कर दिया गया. स्पेशल पुलिस (TNSP) के तिहाड़ जेल में तैनात तमिलनाडु सात कर्मियों को वापस तमिलनाडु भेज दिया गया था. जो सात जवाब टिल्लू की हत्या के समय मौजूद थे उनका ट्रांसफर किया गया था. एहतियात के तौर पर जेल में सख्ती करने को लेकर डीजी तिहाड़ ने अपनी सुरक्षा बढ़ा ली थी.

सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….

कर्नाटक: आज शाम बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, CM के लिए सिद्धारमैया के नाम पर लगेगी मुहर

Tags

delhi governmentgangstersjailtiharTihar Jail AdministrationTihar jail administration sended proposal letter to delhi governmentगैंगस्टर्सतिहाड़ जेल प्रशासनद‍िल्‍ली सरकारदूसरे राज्यों में शिफ्ट हों खूंखार कैदी... दिल्ली सरकार को तिहाड़ जेल प्रशासन का पत्र
विज्ञापन