प्रज्वल रेवन्ना पर कसा शिकंजा, पहले दादा ने दी चेतावनी अब विदेश मंत्रालय का कारण बताओ नोटिस

नई दिल्ली/ बेंगलुरु: सेक्स स्कैंडल में फंसे कर्नाटक के सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें बढ़तीं जा रही हैं. दादा एचडी देवगौड़ा की चेतावनी के बाद अब रेवन्ना को विदेश मंत्रालय ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. विदेश मंत्रालय ने रेवन्ना से जल्द नोटिस का जवाब देने को कहा है. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने गुरुवार को अपने पोते प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि वे (प्रज्वल) जल्द भारत लौट आएं और जांच का सामना करें. देवेगौड़ा ने ये भी कहा कि इस मामले की जांच में उनके और उनके परिवार की ओर से कोई भी दखलंदाजी नहीं की जाएगी.

देवेगौड़ा ने चेतावनी पत्र में क्या कहा?

पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने चेतावनी पत्र में कहा है कि अगर उन पर लगे आरोप सही साबित होते हैं तो उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. आपको बता दें कि पूर्व पीएम ने प्रज्वल रेवन्ना के संबंध में दो पन्नों का चेतावनी पत्र लिखा है. उस पत्र में उन्होंने लिखा कि लोगों ने पिछले कुछ हफ्तों में मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ सबसे कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया है. मैं लोगों को यह भी नहीं समझा सकता कि मैं प्रज्वल रेवन्ना की गतिविधियों के बारे में कुछ नहीं जानता था. मैं उन्हें यह भी नहीं समझा सकता कि मैं उसे बचाने कि कोशिश नहीं कर रहा हूं.

भंडाफोड़ होते ही जर्मनी भागा प्रज्वल(Prajwal Revanna)

गौरतलब है कि 33 वर्षीय प्रज्वल रेवन्ना वीडियो वायरल होने के बाद देश छोड़कर जर्मनी भाग गया. उसने दावा किया कि वीडियो में छेड़छाड़ की गई है. इसके साथ ही उसकी छवि ख़राब करने के लिए वीडियो को सर्कुलेट किया जा रहा है. वहीं रेवन्ना के भागने को लेकर उनके पिता एचडी रेवन्ना ने कहा कि उनका पहले से ही विदेश जाने का प्लान बना हुआ था. तब उसे नहीं पता था कि उसके खिलाफ FIR होने वाली है. रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ब्लू कार्नर नोटिस जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें-

रद्द हो प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट… कर्नाटक सरकार ने विदेश मंत्रालय से की अपील

Tags

inkhabarkarnatakaPrajwal RevannaPrajwal Revanna CasePrajwal Revanna Newsइनखबरकर्नाटकप्रज्वल रेवन्नाप्रज्वल रेवन्ना केसप्रज्वल रेवन्ना न्यूज
विज्ञापन