Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पटानी ने हवा में लगाई छलांग

टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पटानी ने हवा में लगाई छलांग

दिशा पटानी ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वो हवा में छलांग लगाती नजर आ रही हैं. इस फोटो में दिशा ने पीले रंग की शॉर्टस पहन रखी है और हर बार की तरह इस ड्रेस में भी वो सेक्सी लग रही हैं. बता दें दिशा और टाइगर जब श्रीलंका के लिए रवाना हो रहे थे तो मुंबई एयरपोर्ट से इनकी एक फोटो काफी वायरल हुई, इस फोटो में टाइगर दिशा की गोद में बैठे नजर आए.

Advertisement
disha patani
  • January 6, 2018 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई:  दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ लाख छुपाएं अपना प्यार लेकिन ये इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते हैं. हाल ही में दोनों श्रीलंका में नए साल का जश्न मनाते नजर आए. सोशल मीडिया पर दिशा पटानी की हॉट बिकिनी फोटो काफी सुर्खियों में रही, अब दिशा ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वो हवा में छलांग लगाती नजर आ रही हैं. इस फोटो में दिशा ने पीले रंग की शॉर्टस पहन रखी है और हर बार की तरह इस ड्रेस में भी वो सेक्सी लग रही हैं.

बता दें दिशा और टाइगर जब श्रीलंका के लिए रवाना हो रहे थे तो मुंबई एयरपोर्ट से इनकी एक फोटो काफी वायरल हुई, इस फोटो में टाइगर दिशा की गोद में बैठे नजर आए. दरअसल रणवीर सिंह भी इनके साथ थे तो जगह बनाने के लिए टाइगर दिशा की गोद में बैठ गए जिससे रणवीर के लिए जगह बन गई. बता दें टाइगर और दिशा बेफिक्रे म्यूजिक एलबम के बाद से एक दूसरे के करीब आ गए और दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया, कभी ये मूवी देखने एक साथ पहुंचे तो कभी डिनर डेट पर. हालांकि दोनों ने मीडिया के सामने कभी अपने रिश्ते पर खुल कर बात नहीं की.

https://www.instagram.com/p/BdmLc2jFfvK/?hl=en&taken-by=dishapatani

हाल ही में दिशा और टाइगर का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ जिसमें दोनों एक दूसरे को जयमाला पहनाते देखे गए और चर्चा हो गई की दोनों ने शादी कर ली. हालांकि ऐसा था नहीं दोनों फिल्म बागी 2 में जल्द नजर आएंगे और ये वीडियो इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान का था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.

https://www.instagram.com/p/BdZVVT4F3PB/?hl=en&taken-by=dishapatani

 

Bigg Boss 11: बंदगी कालरा की खुली किस्मत, जल्द करेंगी बड़े बैनर तले बॉलीवुड में डेब्यू !

Bigg Boss 11: हिना खान, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और लव त्यागी ने मांगी लाइव वोटिंग, ये कंटेस्टेंट हुआ घर से बेघर

 

Tags

Advertisement