नई दिल्लीः ‘टाइगर 3’ के पहले गाने ‘लेके प्रभु का नाम’ का शानदार टीजर रिलीज हो गया है। इस गाने को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने आवाज दी है। सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चा में लगातार बने हुए हैं। फिल्म की तीसरे पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दर्शक एक बार फिर ‘टाइगर’ और ‘जोया’ को एक साथ देखने के लिए बेकरार हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच पहले से ही उत्त्साह बना हुआ है। इसी बीच ‘टाइगर 3’ के पहले गाने ‘लेके प्रभु का नाम’ का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। इस गाने को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी सुरीली आवाज दी है।
कब रिलीज होगा गाना ?
‘टाइगर 3’ के पहले गाने में सलमान खान और कटरीना कैफ अरिजीत सिंह की आवाज पर थिरकते हुए नजर आए हैं। फिल्म के पहले गाने ‘लेके प्रभु का नाम’ का शानदार टीजर सामने आया है। टीजर में सलमान और कटरीना जमकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ‘टाइगर 3’ का पहला गाना 23 अक्तूबर को रिलीज होगा। सलमान खान ने सोशल मीडिया पर गाने का टीजर साझा किया है। गाने के टीजर में सलमान-कटरीना पूरे स्वैग में दिख रहे हैं। दिवाली के मौके पर रिलीज होगी फिल्म ‘टाइगर 3’ में सलमान खान और कटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी भी देखने को मिलेंगे। ‘टाइगर 3’ का निर्देशन मनीष शर्मा के द्वारा किया गया है। यह इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है।
विलेन के किरदार में नजर आएंगे इमरान हाशमी
फिल्म का तूफानी ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। फैंस को फिल्म का ट्रेलर बेहद पसंद आया है। ट्रेलर देखने के बाद फिल्म देखने के लिए दर्शकों की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है। ‘टाइगर 3’ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद ‘टाइगर 3’ सलमान की तीसरी स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म में सलमान और कटरीना छह साल के बाद एक बार फिर ‘टाइगर’ और ‘जोया’ की भूमिका में वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में इमरान हाशमी विलेन के किरदार में नजर आएंगे।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…