Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चीन: टेकऑफ के वक़्त विमान का भयंकर एक्सीडेंट, सवार थे 122 लोग

चीन: टेकऑफ के वक़्त विमान का भयंकर एक्सीडेंट, सवार थे 122 लोग

नई दिल्ली: चीन से इस वक्त्त एक भयावह खबर सामने आ रही है. यहां 2 महीन के भीतर दूसरा विमान हादसा हुआ है. चूंगचींग (Chongqing) में गुरुवार को एयरपोर्ट पर तिब्बत एयरलाइन का विमान टेकऑफ के वक्त रनवे पर फिसल गया. फिसलने की वजह से विमान में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक घटना के […]

Advertisement
चीन
  • May 12, 2022 9:53 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: चीन से इस वक्त्त एक भयावह खबर सामने आ रही है. यहां 2 महीन के भीतर दूसरा विमान हादसा हुआ है. चूंगचींग (Chongqing) में गुरुवार को एयरपोर्ट पर तिब्बत एयरलाइन का विमान टेकऑफ के वक्त रनवे पर फिसल गया. फिसलने की वजह से विमान में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त विमान में 113 यात्री और 9 क्रू मेंबर मौजूद थे.

फिलहा सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक कुछ लोगों को इस हादसे में मामूली चोट आई हैं. यह विमान चूंगचींग (Chongqing) से न्यिंगची की तरफ जा रहा था. लेकिन तभी टेकऑफ के वक्त यह हादसा हो गया इसके बाद विमान में आग लग गई. हालांकि, सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. बता दें तिब्बत एयरलाइंस ल्हासा में स्थित क्षेत्रीय एयरलाइन है. Airfleets.net के मुताबिक, इसके पास 28 A319s समेत कुल 39 विमान हैं.

2 महीने पहले हुआ था भीषण विमान हादसा

इससे पहले चीन में 2 महीने पहले एक भीषण विमान हादसा हुआ था, जिसमें 132 लोगों की मौत हो गई थी. बतया गया कि विमान में 23 यात्री और नौ क्रू मेंबर्स सवार थे. ख़राब मौसम की वजह से यह विमान हादसे का शिकार हुआ था.

य़ह भी पढ़े:

बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते… अखिलेश से टूटा आजम का मन, कर चुके अंतिम फैसला

IPL 2022 में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं ईशान किशन

Advertisement