• होम
  • देश-प्रदेश
  • नमाजवादी भेड़ियों को संसद से बाहर फेंको! राणा सांगा को गद्दार कहने पर भड़क गए हिंदू, अब अखिलेश से लेंगे बड़ा बदला

नमाजवादी भेड़ियों को संसद से बाहर फेंको! राणा सांगा को गद्दार कहने पर भड़क गए हिंदू, अब अखिलेश से लेंगे बड़ा बदला

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर कहे विवादित टिप्पणी से बखेड़ा खड़ा हो गया है। विश्व हिंदू परिषद् ने मांग की है कि समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद को संसद से बाहर किया जाए।

Rana Sanga controversy
  • March 23, 2025 11:06 am Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर कहे विवादित टिप्पणी से बखेड़ा खड़ा हो गया है। विश्व हिंदू परिषद् ने मांग की है कि समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद को संसद से बाहर किया जाए। बता दें कि अखिलेश के सांसद ने शुक्रवार (21 मार्च) को राज्यसभा में कहा था कि मुसलमान अगर बाबर की औलाद है तो फिर हिन्दू भी तो गद्दार राणा सांगा की औलाद है।

क्या है मामला

सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि बीजेपी वाले कहते रहते हैं कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? राणा सांगा बाबर को भारत इसलिए लाया ताकि वो इब्राहिम लोदी को हरा सके। अगर मुसलमान बाबर के वंशज हैं तो आप (हिंदू) देशद्रोही राणा सांगा के वंशज हैं। अगर आप बाबर की आलोचना करते हैं तो राणा सांगा की क्यों नहीं?

वीरों की जननी को पहुंचाई ठेस

रामजी लाल सुमन की इस टिप्पणी के बाद विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा है कि तथाकथित समाजवादी नेता मुसलमानों के नेता बनते-बनते हिंदू और मुसलमान दोनों के दुश्मन बन गए हैं…!! हमारे इतिहास के महान गौरव राणा सांगा और उनसे प्रेरणा लेने वाले समाज को “देशद्रोही” कहकर पार्टी ने न केवल हिंदू समाज का अपमान किया है बल्कि सदन को भी शर्मसार किया है। वीरों की जननी राजस्थान को गहरी ठेस पहुंचाई गई है। क्या भारत के सभी मुसलमानों को ‘बाबर की संतान’ कहना भी मुस्लिम समाज का घोर अपमान नहीं है? इस पर मुस्लिम संगठनों की चुप्पी कई संदेहों को जन्म देती है।

नमाजवादी को हिंदू गद्दार लगते

विनोद बंसल आगे कहते हैं कि इन्हें शर्म आनी चाहिए कि नाम में ‘रामजी’ है, उनके मुंह पर ‘औरंगजी’। जिहादी तुष्टीकरण में डूबी यह पार्टी शायद समाजवादी से भी ज्यादा नमाजवादी है। धर्मांतरण के मास्टरमाइंड ‘सूफी’ तो ‘संत’ नजर आते हैं लेकिन हिंदू ‘देशद्रोही’ .अगर ये सज्जन और उनकी पार्टी के मुखिया माफी नहीं मांगते तो जनता न सिर्फ उन्हें जवाब देगी बल्कि राज्यसभा के माननीय सभापति से भी अनुरोध है कि इसके लिए उन्हें सदन से निष्कासित किया जाए।

 

कॉन्स्टेबल के बुलावे पर यूपी के छोटे से गांव जाएंगी PM की पत्नी जसोदाबेन, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, खूब हो रही तैयारियां

मेरे होते हुए दूसरे लड़के से संबंध बनाती थी पत्नी, कैसे करता बर्दाश्त? 3 बच्चों का हत्यारा बीजेपी नेता पुलिस के सामने रो पड़ा

 

Tags

Rana Sanga