गुरु पूर्णिमा पर केरल के थिसूर में एक हायर सेकेंडरी स्कूल की तस्वीर वायरल होने से बवाल मच गया. दरअसल इस तस्वीर में एक मुस्लिम लड़की शिक्षक के पैर छूकर उन्हें सम्मानित कर रही थी. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की युवा विंग ने इसकी आलोचना की है.
नई दिल्ली. केरल के थिसूर में एक हायर सेकेंडरी स्कूल में गुरु पूर्णिमा मनाए जाने को लेकर विवाद हो गया. दरअसल सीएनएन गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में गुरु पूर्णिमा पर शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक मुस्लिम लड़की शिक्षक के पैरों में फूल रखकर उन्हें सम्मानित कर रही है. फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की युवा विंग ने इसकी आलोचना की है. लीग ने राज्य शिक्षा मंत्री को खत लिखकर मामले की जांच कराने को कहा है.
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की युवा विंग के सचिव पीके फिरोस ने कहा कि किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति से ऐसा कुछ करने के लिए मजबूर करना गलत है जिसे उसका धर्म नहीं मानता. ये संविधान के खिलाफ है.
वहीं समाजिक कार्य़कर्ता शमीर ने फिरोस की बात का समर्थन करते हुए कहा कि ये जायेज नहीं है कि स्कूल प्रशासन किसी अन्य धर्म के छात्र या छात्र से हिंदू धर्म की रस्में कराए. उन्होंने कहा कि बच्चे घबराकर इसका विरोध भी नहीं कर सके होंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के स्कूलों में ऐसी धर्मिक गतिविधियां नहीं कराई जानी चाहिए.
इसके अलावा कांग्रेस के विधायक वीटी बलराम ने इसको लेकर स्कूल प्रशासन को फटकार लगाई है. उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि ‘शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है. अच्छे शिक्षक की तारीफ होनी चाहिए. लेकिन बच्चों से पैर छूने को कहना गलत है.
सबरीमाला केस में वकील ने कहा- ब्रह्मा विधायिका, विष्णु कार्यपालिका और शिव न्यायपालिका
हिमा दास के कोच निपोन दास पर महिला एथलीट ने लगाया यौन शोषण का आरोप