पटना. बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया स्थित नेचुरल डेयरी प्राइवेट लिमिटेड में एक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि डेयरी में गैस रिसाव के कारण तीन टेक्निशियनों की दम घुटने से मौत हो गई. हालांकि मामला संदिग्ध लग रहा है क्योंकि मौके से खून के धब्बे मिलने की सूचना है. मरने वाले डेयरी में ही टेक्नीशियन का काम करते थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेचुरल डेयरी फार्म में अमोनिया गैस लीक हो गई और वो कूलिंग वाटर में मिल गयी. इसकी चपेट में आकर वहां काम कर रहे तीन टेक्नीशियन का दम घुट गया. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के कोल्ड रूम में यह हादसा हुआ है. चिंताजनक हालत में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन देर शाम उनकी मौत हो गयी. डेयरी प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी.
इस मामले में पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष संजीव शेखर का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और जिसकी भी लापरवाही की बात सामने आएगी उस पर कार्रवाई होगी. तीनों मृतक पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और पेशे से टेक्निशियन है. सिटी एसपी डी अमरकेश ने मौत का कारण कार्बन मोनोक्साइड बताया है. हालांकि मौत की गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सुलझेगी. दुर्घटना मारे गए टेक्निशियनों के नाम अभिमन्यु वेरा, इन्द्रजीत और उदय दास है.
जब तजिया देख हम अदब से सिर झुका लेते हैं तो उन्हें क्या तिरंगा देख गोली चलानी चाहिए ?
दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर दिया है। एक राईट टू…
महाराष्ट्र में बीजेपी की बंपर जीत के बाद अखिल भारतीय एकता मंच के अध्यक्ष और…
संभल जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान गोली किसने चलाई यह अपने आप में बड़ा…
फाफ डु प्लेसिस साल 2022 से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिया कप्तानी करते थे…
दिसंबर 2024 में बैंकों कर्मचारियों की लॉटरी लगने वाली है. बता दें 1 दिसंबर 2024…
एनसीपी (अ.गु.) के मुखिया अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार से तल्ख सवाल पूछे…