Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली में एक ही परिवार के तीन लोगों का चाकुओं से गोदकर हत्या, एक घायल

दिल्ली में एक ही परिवार के तीन लोगों का चाकुओं से गोदकर हत्या, एक घायल

दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में रहने वाले एक ही परिवार के 3 लोगों का चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया. पुलिस की टीम जांच में जुटी है.

Advertisement
murder
  • October 10, 2018 9:11 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. साउथ दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में बुधवार सुबह एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घायल कुल चार लोगों को बुरी हालत में अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने 3 को मृत घोषित कर दिया जबकि एक अब भी गंभीर हालत में है. पुलिस को अभी आरोपियों की कोई जानकारी नहीं है, वह हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है. वसंत कुंज में 40 वर्षीय मिथलेश अपने परिवार के साथ रहते थे. लेकिन बुधवार सुबह जब उनके घर काम करने वाली नौकरानी वहां पहुंची तो उसने देखा की घर का दरवाजा खुला हुआ है. उसने अंदर जाकर देखा तो मिथिलेश के साथ उनकी पत्‍नी सिया और बेटी नेहा की लाश खून से लथपथ हालत में पड़ी हुई थी. वहीं मिथलेश का बेटी बुरी तरह से घायल था. 

बता दें कि एक परिवार के कई लोगों के एक साथ हत्या का कोई ये पहले मामला नहीं बल्कि आपसी रंजिश मिटाने और लूट के इरादे से ऐसी घटनाएं कई बार होती रही है. कुछ समय पहले  चूंडावत परिवार के ये 11 सदस्य दिल्ली के बुराड़ी स्थित घर में मृत मिले थे. इस मामले ने देश को हिला कर रख दिया था. मृत सभी लोग फांसी पर झूल गए थे. सभी के हाथ बंधे हुए थे और आंखों पर पट्टी बंधी थी. पहली नजर में इसे सामूहिक आत्महत्या करार दिया जा रहा था बाद में इसके पीछे परिवार के एक शख्स के अंधविश्वास को कारण माना जा रहा था.

जेल से बाहर आकर बोले सुहैब इलियासी- मेरी जिंदगी के 18 साल उस गुनाह के लिए बर्बाद हुए जो मैंने किया ही नहीं

चेन्नई: पत्नी ने किया सेक्स से इनकार तो जल्लाद पति ने काट दिया सिर

Tags

Advertisement