श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाये के लिए अभियान छेड़ने वाले सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में एक मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि मारे गए तीनों आतंकी पाकिस्तानी नागरिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा जिले के मगम इलाके में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया है. बता दें कि इससे पहले 18 नवंबर को सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में मुठभेड़ में मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड जकी उर रहमान लखवी के भतीजे समेत लश्कर-ए-तैयबा के छह पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था. वहीं इस एनकाउंटर में वायुसेना का एक गरुड़ कमांडो शहीद हो गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑपरेशन ऑल आउट के तहत मंगलवार सुबह सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट टीम ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. आतंकवादियों के साथ यह मुठभेड़ मंगलवार सुबह कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में हुई. सैन्य सूत्रों के अनुसार मारे गए तीनों आतंकी लश्कर ए तैयबा के हैं. साथ ही तीनों पाकिस्तानी नागरिक है. इससे पहले सोमवार को सुरक्षाबलों ने पुलवामा क्षेत्र में सोमवार को गोलीबारी में एक स्थानीय आतंकवादी की मार गिराया था. सुरक्षा बलों ने त्राल के चोपान मोहल्ला में आतंकवादी के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर क्षेत्र की घेराबंदी की थी.
फिलहाल सेना का सर्च ऑप्रेशन अभी जारी है. सेना को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया. खुद को घिरता देख कर आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें तीन आतंकियों मारे गए
आतंकी मुगीस अहमद के जनाजे में लगे ISIS के नारे, जकूरा मुठभेड़ में हुआ था ढेर
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…