Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, अमरनाथ हमले के गुनहगार 3 लश्कर आतंकी मुठभेड़ में ढेर

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, अमरनाथ हमले के गुनहगार 3 लश्कर आतंकी मुठभेड़ में ढेर

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने बताया कि काजीगुंड में मुठभेड़ के दौरान संयुक्त ऑपरेशन टीम (सेना, एसओजी और सीआरपीएफ) ने तीन आतंकियों को मार गिराया. अब खुलासा हुआ है कि मारे गए तीनों आतंकी इसी साल अमरनाथ हमले में शामिल थे. इन आतंकियों की पहचान फुरकान, यावर बसीर और अबु माविया के रूप में हुई है. डीजीपी एसपी वैद ने बताया कि मारा गया आतंकी फुरकान लश्कर का डिविजनल कमांडर था.

Advertisement
Amarnath attack
  • December 5, 2017 1:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में सेना और स्थानीय पुलिस को आतंकियों के खिलाफ अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है. काजीगुंड में मुठभेड़ के दौरान संयुक्त ऑपरेशन टीम (सेना, एसओजी और सीआरपीएफ) ने तीन आतंकियों को मार गिराया था. अब खुलासा हुआ है कि मारे गए तीनों आतंकी इसी साल अमरनाथ हमले में शामिल थे. इन आतंकियों की पहचान फुरकान, यावर बसीर और अबु माविया के रूप में हुई है. डीजीपी एसपी वैद ने बताया कि मारा गया आतंकी फुरकान लश्कर का डिविजनल कमांडर था. मारे गए दो अन्य आतंकी यावर बसीर और अबु माविया पाकिस्तान के नागरिक थे.

डीजीपी वैद ने बताया कि तीनों आतंकी इसी साल अमरनाथ यात्रियों और उनकी सुरक्षा में लगे पुलिस दल पर हुए हमले में शामिल थे. हमलावरों से मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी भाग गया था, जिसे बाद में पुलिस ने अनंतनाग जिले से पकड़ लिया था. आतंकियों के मारे जाने के बाद अनंतनाग में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. लश्कर के डिविजनल कमांडर फुरकान के मारे जाने से सुरक्षाबलों ने राहत की सांस ली है. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि लश्कर का डिविजनल कमांडर फुरकान पाकिस्तान का रहने वाला था. पूर्व कमांडर अबु इस्माइल के मारे जाने के बाद फुरकान को लश्कर की कमान सौंपी गई थी.

मारे गए आतंकियों के पास से एके-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं. बताते चलें कि सोमवार को इन आतंकियों ने श्रीनगर से जम्मू की ओर जा रहे सेना के एक काफिले पर फायरिंग की थी. हमले के बाद आतंकी हाईवे के पास स्थित एक बिल्डिंग में छिप गए थे. खुद की घेराबंदी होते देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. ऑपरेशन के दौरान काजीगुंड में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई. जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से रोक दिया गया. कुछ घंटों चले इस ऑपरेशन के बाद तीनों आतंकियों को मार गिराया गया. गौरतलब है कि इसी साल जुलाई में अनंतनाग जिले के बानटिंगू में दो अलग-अलग जगहों पर अमरनाथ तीर्थयात्रियों और उनकी सुरक्षा में लगे पुलिस दल पर आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में 8 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 19 लोग घायल हो गए थे.

कश्मीर के उस परिवार की दर्दनाक कहानी जिसका बेटा हिजबुल का आतंकवादी बन गया

 

Tags

Advertisement