PM Modi on 73rd Independence Day Flag Hoisting: पूरा देश आज आजादी का जश्न मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस की 73वीं सालगिरह के मौके पर भारत आज जैसे तिरंगे से लिपटा हुआ है और लोग देशभर में इस दिवस को धूमधाम से मना रहे हैं. पूरा देश आज आजादी का जश्न मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस की 73वीं सालगिरह के मौके पर भारत आज जैसे तिरंगे से लिपटा हुआ है और लोग देशभर में इस दिवस को धूमधाम से मना रहे हैं.
नई दिल्ली. PM Modi 73rd Independence Day Flag Hoisting: भारत आज अपना 73वां स्वंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किला पर झंडारोहण करेंगे और देश को संबोधित करेंगे. रक्षा मंत्रालय के मुताबित इस बार भारतीय वायुसेना की तीन महिला अफसर प्रधानमंत्री के साथ झंडारोहण के समय मौजूद रहेंगी. इनमें फ्लाइंग ऑफिसर प्रीतम सांगवान पीएम मोदी की राष्ट्रीय ध्वज फहराने में मदद करेंगी तो वहीं फ्लाइट लेफ्टिनेंट ज्योति यादव और फ्लाइट लेफ्टिनेंट मानसी गेदा मंच की दोनों ओर तैनात रहेंगी और पीएम मोदी को सलामी देंगी.
भारत के 73वें स्वंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर नारी शक्ति देखने को मिलेगी. इस मौके पर पीएम मोदी आज छठवीं बार देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी जब राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तो इस बाद इंडिया एयरफोर्स की तीन जांबाज महिला ऑफिसर पीएम मोदी की झंडा फहराने में मदद करेंगी. इनमें फ्लाइंग ऑफिसर प्रीतम सांगवान, फ्लाइट लेफ्टिनेंट ज्योति यादव और फ्लाइट लेफ्टिनेंट मानसी गेदा शामिल हैं. इसक जानकारी रक्षा मंत्रालय ने दी है.
ट्वीट करते हुए रक्षा मंत्रालय ने लिखा कि इस बार भारतीय वायुसेना की तीन महिला अधिकारी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहेंगी, जिनमें जहां फ्लाइंग ऑफिसर प्रीतम सांगवान पीएम मोदी को राष्ट्रीय ध्वज फहराने में मदद करेंगी तो वहीं फ्लाइट लेफ्टिनेंट ज्योति यादव और फ्लाइट लेफ्टिनेंट मानसी गेदा पीएम मोदी के दोनों तरफ तैनात रहेंगी.
MoD: 3 women IAF officers to assist PM Modi tomorrow during #IndiaIndependenceDay ceremony. Flying Officer Preetam Sangwan will assist PM in unfurling of national flag, while Flt Lt Jyoti Yadav & Flt Lt Mansi Geda will be positioned on either side of the saluting dais for PM. pic.twitter.com/5z8Q6n3UxC
— ANI (@ANI) August 14, 2019