Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi on 73rd Independence Day Flag Hoisting: लाल किले के प्रचीर से आज पीएम मोदी करेंगे झंडारोहण, भारतीय वायुसेना की तीन महिला ऑफिसर प्रीतम सांगवान, ज्योति यादव और फ्लाइट लेफ्टिनेंट मानसी गेदा रहेंगी मौजूद

PM Modi on 73rd Independence Day Flag Hoisting: लाल किले के प्रचीर से आज पीएम मोदी करेंगे झंडारोहण, भारतीय वायुसेना की तीन महिला ऑफिसर प्रीतम सांगवान, ज्योति यादव और फ्लाइट लेफ्टिनेंट मानसी गेदा रहेंगी मौजूद

PM Modi on 73rd Independence Day Flag Hoisting: पूरा देश आज आजादी का जश्न मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस की 73वीं सालगिरह के मौके पर भारत आज जैसे तिरंगे से लिपटा हुआ है और लोग देशभर में इस दिवस को धूमधाम से मना रहे हैं. पूरा देश आज आजादी का जश्न मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस की 73वीं सालगिरह के मौके पर भारत आज जैसे तिरंगे से लिपटा हुआ है और लोग देशभर में इस दिवस को धूमधाम से मना रहे हैं.

Advertisement
PM Modi on 73rd Independence Day Flag Hoisting
  • August 15, 2019 7:27 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. PM Modi 73rd Independence Day Flag Hoisting: भारत आज अपना 73वां स्वंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किला पर झंडारोहण करेंगे और देश को संबोधित करेंगे. रक्षा मंत्रालय के मुताबित इस बार भारतीय वायुसेना की तीन महिला अफसर प्रधानमंत्री के साथ झंडारोहण के समय मौजूद रहेंगी. इनमें फ्लाइंग ऑफिसर प्रीतम सांगवान पीएम मोदी की राष्ट्रीय ध्वज फहराने में मदद करेंगी तो वहीं फ्लाइट लेफ्टिनेंट ज्योति यादव और फ्लाइट लेफ्टिनेंट मानसी गेदा मंच की दोनों ओर तैनात रहेंगी और पीएम मोदी को सलामी देंगी.

भारत के 73वें स्वंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर नारी शक्ति देखने को मिलेगी. इस मौके पर पीएम मोदी आज छठवीं बार देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी जब राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तो इस बाद इंडिया एयरफोर्स की तीन जांबाज महिला ऑफिसर पीएम मोदी की झंडा फहराने में मदद करेंगी. इनमें फ्लाइंग ऑफिसर प्रीतम सांगवान, फ्लाइट लेफ्टिनेंट ज्योति यादव और फ्लाइट लेफ्टिनेंट मानसी गेदा शामिल हैं. इसक जानकारी रक्षा मंत्रालय ने दी है.

ट्वीट करते हुए रक्षा मंत्रालय ने लिखा कि इस बार भारतीय वायुसेना की तीन महिला अधिकारी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहेंगी, जिनमें जहां फ्लाइंग ऑफिसर प्रीतम सांगवान पीएम मोदी को राष्ट्रीय ध्वज फहराने में मदद करेंगी तो वहीं फ्लाइट लेफ्टिनेंट ज्योति यादव और फ्लाइट लेफ्टिनेंट मानसी गेदा पीएम मोदी के दोनों तरफ तैनात रहेंगी.

Narendra Modi Independence Day Speech 15th August 2019 Live Updates: देश को 73वां स्वतंत्रता दिवस मुबारक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त के मौके पर लाल किले पर झंडा फहराकर देंगे राष्ट्र के नाम संदेश, आजादी का जश्न शुरू

Independence Day 2019 live streaming from the Red Fort: लाल किले से स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण लाइव ऐसे सुनें LIVE

Tags

Advertisement