नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में शुक्रवार (5 जनवरी) को ईडी टीम पर हुए हमले में अब तक तीन एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें से एक FIR ईडी की ओर से, दूसरी पश्चिम बंगाल पुलिस की तरफ से, वहीं तीसरी एफआईआर शाहजहान शेख ने ईडी के खिलाफ दर्ज कराई है। उधर, ईडी की टीम पर […]
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में शुक्रवार (5 जनवरी) को ईडी टीम पर हुए हमले में अब तक तीन एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें से एक FIR ईडी की ओर से, दूसरी पश्चिम बंगाल पुलिस की तरफ से, वहीं तीसरी एफआईआर शाहजहान शेख ने ईडी के खिलाफ दर्ज कराई है। उधर, ईडी की टीम पर हुए हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बंगाल में किम जोंग उन का शासन है।
बताया गया कि उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में कल ईडी की टीम पर हुए हमले में पहली एफआईआर टीएमसी नेता शाहजहान शेख के केयरटेकर ने नजात पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। इसमें कहा गया कि ईडी के अधिकारी बिना किसी सर्च वॉरंट या नोटिस के दरवाजा तोड़कर घर में घुसे थे। दूसरी एफआईआर नजात पुलिस स्टेशन ने मीडियाकर्मियों तथा सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने के लिए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ खुद संज्ञान लेते हुए दर्ज की। वहीं तीसरी एफआईआर ईडी ने शेख शाहजहान के खिलाफ दर्ज की है।
बता दें कि ईडी के अधिकारी शुक्रवार (5 जनवरी) को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली गांव में राशन घोटाले के मामले में टीएमसी नेता एसके शाहजहान शेख के घर छापेमारी करने पहुंचे थे। तभी वहां लगभग 200 लोग आ गए और ईडी टीम पर हमला कर दिया। भीड़ ने ईडी अधिकारियों के साथ आए केंद्रीय सुरक्षाबलों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। बता दें कि टीम में ईडी के असिस्टेंड डायरेक्टर भी शामिल थे। हमले में घायल हुए ईडी अधिकारियों को कोलकाता के एक स्थानीय अस्पताल में भेजा गया था।
वहीं, इस मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र नहीं है और ऐसा लगता है कि ममता बनर्जी उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन जैसी सरकार चला रहीं हैं।