नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर तस्वीर अब पूरी तरह से साफ हो गई है। केरल से सांसद शशि थरूर और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच अध्यक्ष पद को लेकर मुकाबला है। जहां एक ओर खड़गे को गांधी परिवार को समर्थन प्राप्त है, वहीं थरूर भी युवाओं के बीच अपने समर्थन की बात कर रहे हैं।
इसी बीच आज मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने गांधी परिवार की जमकर तारीफ की। खड़गे ने कहा कि गांधी परिवार ने देश के लिए बहुत कुर्बानी दी है। जब लगातार दस साल केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री बनने की कोशिश नहीं की। खड़गे ने कहा कि उन्होंने सभी से बातचीत के बाद ही नामांकन दाखिल किया है।
बता दें कि कांग्रेस के तीन प्रवक्ताओं ने मल्लिकार्जुन खड़गे के समर्थन में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। तीनों प्रवक्ता अब अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे के समर्थन में प्रचार करेंगे। प्रवक्ताओं में गौरव बल्लभ, दीपेंद्र हुड्डा और नासिर हुसैन का नाम शामिल है।
बताया जा रहा है कि खड़गे ने गांधी परिवार से निर्देश मिलने के बाद अध्यक्ष पद के लिए नामंकन दाखिल किया है। यही वजह है कि उनकी जीत को तय माना जा रहा है। पर्चा दाखिल करते वक्त खड़गे के साथ जी-23 गुट के कई नेता भी मौजूद रहे।
बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे का कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में सीधा मुकाबला शशि थरूर से होगा। थरूर के पास बागी गुट के कुछ नेताओं का समर्थन जरूर है लेकिन उनकी उम्मीदवारी ज्यादा मजबूत नजर नहीं आ रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस चुनाव में जीत किसे मिलती है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…