Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NEET UG Scam मामले में तीन गिरफ्तार, एक ने पेपर लीक किया तो दो छात्र बने सॉल्वर

NEET UG Scam मामले में तीन गिरफ्तार, एक ने पेपर लीक किया तो दो छात्र बने सॉल्वर

NEET UG Scam: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को नीट-यूजी पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड में से एक और सॉल्वर के रूप में काम करने वाले दो एमबीबीएस छात्रों को गिरफ्तार किया। पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए दो सॉल्वर की पहचान दीपेंद्र कुमार और कुमार मंगलम बिश्नोई के रूप में की गई […]

Advertisement
NEET UG Scam
  • July 21, 2024 8:47 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

NEET UG Scam: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को नीट-यूजी पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड में से एक और सॉल्वर के रूप में काम करने वाले दो एमबीबीएस छात्रों को गिरफ्तार किया। पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए दो सॉल्वर की पहचान दीपेंद्र कुमार और कुमार मंगलम बिश्नोई के रूप में की गई है। दोनों ही भरतपुर मेडिकल कॉलेज के छात्र है।

दोनों सॉल्वर मेडिकल के छात्र

अधिकारियों ने बताया कि दूसरे वर्ष के छात्र बिश्नोई और पहले वर्ष के मेडिकल छात्र शर्मा के नीट-यूजी परीक्षा के दिन हजारीबाग में मौजूद थे। उन्होंने आगे बताया कि बिश्नोई और शर्मा कथित तौर पर पंकज कुमार नामक इंजीनियर द्वारा चुराए गए पेपर के लिए “सॉल्वर” के रूप में काम कर रहे थे, जिसे पहले गिरफ्तार किया गया था।

NTA के ट्रक से चुराए पेपर

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जमशेदपुर (झारखंड) से 2017 बैच के सिविल इंजीनियर पंकज कुमार उर्फ आदित्य ने हजारीबाग में एनटीए ट्रंक से कथित तौर पर नीट-यूजी का पेपर चुराया था। एनआईटी, जमशेदपुर से बी.टेक (इलेक्ट्रिकल) पासआउट शशिकांत पासवान उर्फ शशि पासु कुमार और रॉकी के साथ मिलकर काम कर रहा था, जिसे पहले भी गिरफ्तार किया गया था।

‘सॉल्वर मॉड्यूल’ में छात्रा गिरफ्तार

शुक्रवार को सीबीआई ने रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMM) की एमबीबीएस पहली वर्ष की छात्रा सुरभि कुमारी को कथित तौर पर ‘सॉल्वर मॉड्यूल’ का हिस्सा होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने दो दिनों की पूछताछ के बाद कुमारी को हिरासत में लिया।

आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा नीट-यूजी के लिए केंद्र और शहर के परिणाम घोषित किए थे। जिसके कुछ घंटों बाद ही नई गिरफ्तारियों की खबरें सामने आई हैं।

ये भी पढ़ेः-NTA ने ऑनलाइन अपलोड किया NEET UG का सेंटर-सिटी वाइज रिजल्ट

Advertisement