नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. ये धमकी एक मेल के जरिए दी गई है जोनोएडा थाना सेक्टर -20 में स्थित एक न्यूज़ चैनल के अधिकारी को आया है. अधिकारी ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज़ करवाई है और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू हो गई है. इस लिस्ट में पीएम मोदी और सीएम योगी के अलावा भी कई और नाम शामिल हैं.
दरअसल अज्ञात बदमाशों ने न्यूज़ चैनल के चीफ फाइनेंस ऑफिसर को धमकी भरा मेल भेजा है. इस मेल के जरिए कई महत्वपूर्ण लोगों को हत्या करने की धमकी दी गई है. पुलिस ने धमकी भरे मेल मामले में शिकायत दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है. जहां नोएडा पुलिस को शुरूआती जाँच में कई अहम सुराग भी मिले हैं. सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने इस संबंध में मीडिया को बताया कि सेक्टर 16-ए स्थित एक चैनल के मैनेजर विजय कुमार ने ये मेल आने की शिकायत दर्ज़ करवाई है. उन्होंने जो शिकायत दर्ज़ करवाई है उसके अनुसार कंपनी के CFO कुशन चक्रवर्ती को मेल भेजकर किसी अज्ञात बदमाश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी समेत कई महत्वपूर्ण लोगों को जान से मारने की धमकी दी है.
इसी कड़ी में पुलिस दावा कर रही है कि मामले की जांच काफी नज़दीक पहुंच गई है जहां जल्द ही बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने आशंका जताई है कि ये मेल किसी साइको व्यक्ति द्वारा भेजा जा सकता है तो प्रेम में विफल रहा हो या बस थोड़ा अटेंशन चाहता हो. इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल इस मामले की जांच में पुलिस की तीन टीमें लगी हुई हैं. साइबर टीम भी इस केस पर काम कर रही है.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…