Advertisement

कोटा के इस मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, आज फिर हड़ताल पर रहेंगे देशभर के डॉक्टर

कोटा के इस मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, आज फिर हड़ताल पर रहेंगे देशभर के डॉक्टर Threat to blow up this temple of Kota with bombs, doctors across the country will be on strike again today

Advertisement
कोटा के इस मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, आज फिर हड़ताल पर रहेंगे देशभर के डॉक्टर
  • August 17, 2024 7:55 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: 15 अगस्त को राजस्थान के कोटा जिले के एक गांव में कुछ लोग प्रसिद्ध मंदिर में घुस गये. मंदिर के पुजारी ने आरोप लगाया है कि कम से कम 25-30 लोग हाथों में लाठी-डंडे, चाकू और अन्य हथियार लेकर मंदिर में घुस आए और पुजारी को धमकाने लगे.

1. मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

कोटा से लगभग 20 किलोमीटर दूर भगवान श्री कृष्ण को समर्पित एक प्रसिद्ध मंदिर है जहाँ श्रीनाथ जी का चरण चौकी मंदिर स्थित है। मंदिर के पुजारी का आरोप है कि 15 अगस्त को करीब 25-30 लोग हाथों में हथियार लेकर मंदिर में आए और पुजारी को जान से मारने की धमकी दी और मंदिर को बम से उड़ाने की बात कहकर चले गए. पुजारी ने किसी तरह दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई. इतना ही नहीं आरोपियों ने मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भी दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस की ओर से मंदिर की सुरक्षा के लिए 1-4 दस्ते लगाए गए हैं.

2. हड़ताल पर रहेंगे देशभर के डॉक्टर

कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद पूरे देश में गुस्सा है. इसके विरोध में डॉक्टरों ने अस्पताल बंद करने का फैसला लिया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। डॉक्टर 24 घंटे हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल शनिवार सुबह 6 बजे से शुरू होगी, जो अगले दिन सुबह 6 बजे तक जारी रहेगी. इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी, लेकिन ओपीडी समेत अन्य सेवाएं बंद रहेंगी.

3. दिल्ली में आज भी झमाझम बारिश

दिल्ली में शनिवार (17 अगस्त) को भी दिन में बादल छाए रहेंगे। शाम तक देश के कुछ इलाकों में बारिश और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. दिल्ली के आसमान में आज भी बादल छाए रहेंगे. पिछले कुछ दिनों की तरह आज भी देश की राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी में अगस्त महीने में लगातार 15 दिनों तक हर दिन बारिश हुई. IMD के मुताबिक अगस्त की शुरुआत से लेकर शुक्रवार तक दिल्ली में हल्की से भारी बारिश हुई.

4. ‘स्त्री 2’ ने दूसरे दिन भी रचा इतिहास

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है और इसके साथ ही रिलीज के पहले दिन से ही इस फिल्म पर पैसों की बारिश हो रही है. ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के पहले दिन 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग की थी. ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के दूसरे दिन 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. दो दिनों में ‘स्त्री 2’ का कुल बिजनेस 106.5 करोड़ रुपये हो गया है.

5. साबरमती एक्सप्रेस हुई बेपटरी

साबरमती एक्सप्रेस कानपुर के पास पटरी से उतर गई है. भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 19168 साबरमती एक्सप्रेस कानपुर और भीमसेन स्टेशनों के बीच एक ब्लॉक सेक्शन में पटरी से उतर गई. घटना स्थल से किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. यात्रियों को कानपुर ले जाने के लिए बसें साइट पर पहुंच गई हैं.

Also read…

कानपुर में ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी साबरमती एक्सप्रेस, यात्रियों को लेने पहुंची बसें

Advertisement