तिहाड़ जेल को उड़ाने की मिली धमकी, आखिर कौन है इसके पीछे, पढ़ें यहां…

नई दिल्ली: दिल्ली के तिहाड़ जेल को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है. यह धमकी जो मिली है, वो मंगलवार को ईमेल के जरिए दी गई है. तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिल्ली पुलिस को इसकी सुचना दी है. ऐसे में तुरंत पुलिस प्रशासन अल्ट मोर्ड पर आ गई है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम सर्च ऑपरेशन करना शुरु कर दी है.

 

तिहाड़ जेल को मिली धमकी

 

तिहाड़ जेल को मिली धमकी भरे ईमेल भेजी गई है और उसमें कहा गया है कि आपके बिल्डिंग के अंदर बम रख दिया गया हैं. ये सभी बम अगले घंटों के अंदर ही अंदर विस्पोट कर दिए जाएगें. यह कोई मामूली ऐसी-वैसी धमकी नहीं है. आपके बास बस कुछ ही घंटे बचे है, जिसमें आप बम को निष्क्रिय कर सकते हैं, नहीं तो बिल्डिंग के अंदर निर्दोष लोग मारे जाएगें. साथ ही साथ इस ईमेल के नीचे लिखा हुआ है कि इस हत्याकांड के पीछे कोर्ट समूह का हाथ बताया जा रहा है.

 

ईमेल के जरिए मिली धमकी

 

इसके पहले भी दिल्ली के कुछ स्कुलों, अस्पतालों और एयरपोर्ट को उड़ा देने की धमकी दी गई थी. वहीं अब दिल्ली के तिहाड़ जेल में मंगलवार को courtisgod123@beeble.com ईमेल आईडी से उड़ा देने का धमकी भरा मेल भेजा गया है. इसको धमकी को भेजने वाले ने कोर्ट गुप्र का नाम दिया है.

पुलिस धमकी भरे ईमेल की जांच करना शुरु कर दी है. पुलिस ने कहा है कि इसी सर्वर से दिल्ली के कई अस्पतालों और स्कूलों में पहले भी धमकी दी जा चुकी है. वहीं अब तिहाड़ जेल को ईमेल के जरिए धमकी दी गई है.

 

 

ये भी पढ़ें: सुशील मोदी के निधन पर PM मोदी, अमित शाह ने जताया दुख, जानें क्या कहा

ये भी पढ़ें: दिल्ली में इनकम टैक्स दफ्तर में लगी आग, 10 दमकल की गाड़ियों ने किया काबू

 

Tags

delhi tihar jailinkhabartihar jailtihar jail newstihar jail news today
विज्ञापन