Inkhabar logo
Google News
10 विमानों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, विदेशों से आ रहा है थ्रेट कॉल

10 विमानों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, विदेशों से आ रहा है थ्रेट कॉल

नई दिल्ली: एक बार फिर से विमानों को उड़ाने की धमकी मिल रही है. जिससे अफरातफरी मच गई. इंडिगो के दस विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसी हरकत में आ गई है. सूत्रों के मुताबिक इंडिगो के जिन दस विमानों को उड़ाने की धमकी मिल रही है. उनमें सात इंटरनेशनल उड़ानें हैं.
सूत्रों के मुताबिक, एयरलाइंस को लगातार मिल रही धमकी को देखते हुए सभी एयरपोर्ट पर बम थ्रेट असेसमेंट टीम तैनात की गई है. बम थ्रेट कॉल आने पर BTAC टीम तुरंत कार्रवाई करेंगी. बता दें कि जितने भी थ्रेट कॉल आए है उसमें 90% विदेश से हैं. वहीं लोकल यानी देश से आने वाले कॉल सिर्फ 10% हैं

इन विमानों के लिए मिली धमकी

.हैदराबाद-जेद्दा
.
.अहमदाबाद- जेद्दा

.बंगलुरू- जेद्दा

.दिल्ली – जेद्दा

.कोझीकोडे- जेद्दा

.इस्ताम्बूल- मुंबई

.इस्ताम्बूल- दिल्ली

.मंगलूरु—मुंबई

लखनऊ- पूना

.दिल्ली – दम्मम

सभी एजेंसियां अलर्ट

बता दें विदेशी थ्रेट कॉल की छानबीन के लिए MHA साइबर विंग, सुरक्षा एजेंसी समेत लोकल पुलिस को अलर्ट किया गया है. विदेशों से आने वाली कॉल और मेल का VPN यानि वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क और IP अड्रेस खंगाला जा रहा है. गृह मंत्रालय ,CISF, BCAS और IB के अधिकारियों ने अब तक कई मीटिंग की है. वहीं एयरपोर्ट प्रशासन और दूसरी एजेंसियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़े:मंदिर नहीं बनेगा! यूपी के उन्नाव में कट्टरपंथी मुसलमानों ने मचाया कोहराम, हिंदुओं की हालत ख़राब

Tags

10 Planbomb blastIndiGoThreat call
विज्ञापन