भुवनेश्वर: ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर IRCTC यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने कांग्रेस के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें हजारों लोगों के टिकट कैंसिल करने की बात कही गई थी. दरअसल हादसे के तीन दिन बाद कांग्रेस ने एक प्रेस वार्ता जरिए कहा था कि ओडिशा दुर्घटना के बाद हजारों रेल यात्रियों ने अपने टिकट कैंसिल कर दिए.
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा था कि बीते दिनों में ऐसी रेल दुर्घटना कभी नहीं हुई। सैकड़ों लोगों की जान चली गई और हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। इस घटना ने सभी को दुख पहुंचाया है। दुर्घटना के बाद हजारों लोगों ने अपने टिकट कैंसिल कर दिए हैं। उन्हें लगता है कि ट्रेन में सफर सुरक्षित नहीं है। IRCTC ने कांग्रेस के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि ये दावा गलत है. ओडिशा हादसे से कैंसिलेशन की संख्या नहीं बढ़ी है. बता दें, 2 जून को ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रिपल ट्रेन हादसे में 275 लोगों की जान चली गई थी और हजार से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस हादसे को लेकर कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां लगातार केंद्र सरकार को घेर रही हैं.
इस क्रम में बीते दिन कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि दुर्घटना के बाद हजारों लोगों ने अपने टिकट कैंसिल कर दिए क्योंकि अब लोगों को ट्रेन से सफर सुरक्षित नहीं लग रहा है. इसपर IRTCT ने कहा कि वास्तव में ये गलत है. हादसे के बाद कैंसिलेशन नहीं बढ़ा है. बल्कि इसके उलट 01 जून को कैंसिलेशन 7.7 लाख से घटकर 03 जून को 7.5 लाख हो गया.
ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल
बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…