• होम
  • देश-प्रदेश
  • फूंका हुआ कारतूस समझ रहे थे, कांग्रेस में शामिल होते ही बीजेपी पर बरसीं विनेश फोगाट

फूंका हुआ कारतूस समझ रहे थे, कांग्रेस में शामिल होते ही बीजेपी पर बरसीं विनेश फोगाट

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज यानी शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. इसके बाद अब ये लगभग तय माना जा रहा है कि दोनों रेसलर चुनावी मैदान में भी उतरेंगे. इससे पहले दोनों नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचकर उनसे […]

Modi-Shah and Vinesh Phogat
inkhbar News
  • September 6, 2024 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज यानी शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. इसके बाद अब ये लगभग तय माना जा रहा है कि दोनों रेसलर चुनावी मैदान में भी उतरेंगे. इससे पहले दोनों नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी.

विनेश फोगाट ने ये कहा

कांग्रेस में शामिल होने के बाद रेसलर विनेश फोगाट ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुश्किल वक्त में कांग्रेस पार्टी हमारे साथ खड़ी रही. आंदोलन के वक्त जब हमें सड़कों पर घसीटा जा रहा था, उस वक्त भाजपा को छोड़कर देश की हर पार्टी ने हमारा समर्थन किया था. मैं आज काफी गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं एक ऐसी पार्टी में हूं जो महिलाओं के साथ खड़ी होती है. जो पार्टी अन्याय और बुरे बर्ताव के खिलाफ लड़ती है.

जी-जान से काम करेंगे

विनेश ने आगे कहा कि बीजेपी के लोगों ने यह साबित करने की कोशिश की कि हम लोग जले हुए कारतूस हैं. मैं जब नेशनल खेली तो लोगों ने कहा कि मैं बिना ट्रायल के ही ओलंपिक में जाना चाहती हूं. लेकिन फिर मैंने बाद में ट्रायल भी दिया. मैंने जो-जो चीजें फेस की हैं, वो शायद ही किसी खिलाड़ी ने की हो. बजरंग पर चार साल के लिए बैन लगा दिया गया था. सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने उन लोगों के खिलाफ आवाज उठाई. विनेश ने अंत में कहा कि हम जी-जान लगाकर चुनाव में करेंगे. मैं अपनी बहनों को बताना चाहती हूं कि मैं हमेशा उनके साथ खड़ी रहूंगी.

यह भी पढ़ें-

हरियाणा बीजेपी में बगावत से टेंशन में मोदी-शाह, दिल्ली में बुलाई इमरजेंसी मीटिंग