चिगमंगलूर/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा दिया है. इस बीच अभिनेता प्रकाश राज ने इस नारे को लेकर भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि जिन लोगों ने 420 (फ्रॉड) का काम किया, वही आज आम चुनाव में 400 सीटें जीतने […]
चिगमंगलूर/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा दिया है. इस बीच अभिनेता प्रकाश राज ने इस नारे को लेकर भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि जिन लोगों ने 420 (फ्रॉड) का काम किया, वही आज आम चुनाव में 400 सीटें जीतने की बात कर रहे हैं. रविवार को कर्नाटक के चिगमंगलूर में मीडिया से बात करते हुए प्रकाश राज ने ये बात कही है.
प्रकाश राज ने चिगमंगलूर प्रेस क्लब में कहा कि 420 करने वाले ही आज 400 सीटें जीतने की बात कर रहे हैं. ऐसी भाषा चाहे कोई भी पार्टी बोले, कांग्रेस हो या कोई और, ये उनके अहंकार को दर्शाता है. पीएम मोदी के एनडीए के 400 सीट जीतने के दावे पर प्रकाश राज ने तंज कसते हुए कहा कि अभी इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कोई पार्टी या गठबंधन 400 या उससे ज्यादा सीटें जीत सके.
प्रकाश राज ने आगे कहा कि आप कोई सीट तभी जीतते हैं जब जनता आपको वो सीट जिताती है. लोकतंत्र में कोई भी राजनीतिक पार्टी ये दावा नहीं कर सकती है कि वो इतनी सीटें जीत जाएगी. अगर वो ऐसा कर रही है फिर तो इसे अहंकार ही कहा जाएगा. मालूम हो कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर स्टार प्रकाश राज अक्सर भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते रहते हैं. वो कई बार खुले मंच से भाजपा का खुलकर विरोध जता चुके हैं.
PM Modi in Bihar: बेगूसराय में बोले PM मोदी, अबकी बार NDA सरकार 400 पार