Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी में लव जिहाद कानून से हिंदू बेटियों पर बुरी नजर रखने वाले बिलबिलाये, iTV सर्वे में योगी की बल्ले-बल्ले

यूपी में लव जिहाद कानून से हिंदू बेटियों पर बुरी नजर रखने वाले बिलबिलाये, iTV सर्वे में योगी की बल्ले-बल्ले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब लव जिहाद करने वालों की खैर नहीं है. राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में ‘लव जिहाद रोकथाम’ का बिल पास किया है. इसके बाद अब यूपी में धोखे से या बलपूर्वक कराए हुए मतांतरण के मामलों में कानून और भी सख्त हो जाएगा. योगी सरकार ने […]

Advertisement
यूपी में लव जिहाद कानून से हिंदू बेटियों पर बुरी नजर रखने वाले बिलबिलाये, iTV सर्वे में योगी की बल्ले-बल्ले
  • July 31, 2024 8:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब लव जिहाद करने वालों की खैर नहीं है. राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में ‘लव जिहाद रोकथाम’ का बिल पास किया है. इसके बाद अब यूपी में धोखे से या बलपूर्वक कराए हुए मतांतरण के मामलों में कानून और भी सख्त हो जाएगा. योगी सरकार ने अवैध मतांतरण की गंभीर घटनाओं को रोकने के लिए कानून का दायरा और सजा की अवधि को बढ़ाया है.

इस बीच iTV नेटवर्क ने लव जिहाद कानून को लेकर एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने लव जिहाद कानून में सख़्त सज़ा का प्रावधान किया है, इस पर आपकी राय

CM योगी को पूरा समर्थन 49%
CM योगी ने ठीक नहीं किया- 7%
समाज के लिए सही फ़ैसला- 44%
कह नहीं सकते- 0.00%

उत्तर प्रदेश में लव जिहाद क़ानून में सख़्त सज़ा का क्या असर होगा?

हिन्दू बेटियां सुरक्षित होंगी- 56%
नफ़रती एजेंडा बंद होगा- 15%
मुस्लिम कट्टरपंथी अब डरेंगे- 20%
कह नहीं सकते- 9%

क्या लव जिहाद क़ानून में सख़्त सज़ा पर सियासत बंद होनी चाहिए?

हाँ- 89&
नहीं- 9%
कह नहीं सकते- 2%

हिन्दू बेटियों के धर्मांतरण वाली साज़िश को रोकने का काम कौन सा दल कर सकता है?

बीजेपी- 72%
कांग्रेस- 4%
समाजवादी पार्टी- 10%
ओवैसी की पार्टी- 2%
कह नहीं सकते- 12%

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि जहां जिहाद है वहाँ लव नहीं हो सकता, आपकी राय

लव जिहाद धोखा है- 34%
जिहाद के साथ लव नहीं होता- 16%
हिन्दू बेटियों पर ज़ुल्म की साज़िश- 40%
कह नहीं सकते- 10%

यह भी पढ़ें-

योगी सरकार के इस कानून का BJP विधायकों ने ही किया विरोध, राजा भैया भी हुए नाराज

Advertisement