जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं वो कैसे बदलवा सकेगा 2000 का नोट

नई दिल्ली: साल 2016 में जब देश में नोटबंदी हुई तो 2000 के नोट बाजार में उतारे गए ताकि 500 ​​और 1000 के नोटों के बंद होने से मार्केट क्रैश को जल्दी से हैंडल किया जा सकें। आज नोटबंदी के ठीक 7 साल बाद सरकार ने इन 2000 के नोटों को सर्कुलेशन से आउट कर […]

Advertisement
जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं वो कैसे बदलवा सकेगा 2000 का नोट

Amisha Singh

  • May 20, 2023 10:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: साल 2016 में जब देश में नोटबंदी हुई तो 2000 के नोट बाजार में उतारे गए ताकि 500 ​​और 1000 के नोटों के बंद होने से मार्केट क्रैश को जल्दी से हैंडल किया जा सकें। आज नोटबंदी के ठीक 7 साल बाद सरकार ने इन 2000 के नोटों को सर्कुलेशन से आउट कर लिया है।

 

RBI के दिशा-निर्देशों के बाद ये नोट चलन से बाहर हो गए हैं, फिर भी ये वैलिड हैं। नोट की वैलिडिटी पहले की तरह ही रहेगी। यानी आप 2000 रुपए के नोट से शॉपिंग कर सकते हैं, किसी से भी लेन-देन कर सकते हैं। RBI ने 30 सितंबर तक किसी भी बैंक में इन नोटों को बदलने या जमा करने की तय सीमा भी बरकरार रखी है।

 

➨ जिनके पास नहीं है Bank Account!

लेकिन इस बीच बड़ा सवाल उन लोगों के लिए है जिनका कोई बैंक खाता (Bank Account) नहीं है। ऐसे में जिनका बैंक खाता (Bank Account) नहीं है तो वो 2000 के नोट कैसे जमा करें? RBI के मुताबिक, जिनके पास खुद का बैंक खाता (Bank Account) नहीं है, वे देश की किसी भी शाखा में जाकर नोट बदल सकते हैं। कोई भी बैंक आपसे नोट बदलवाने के लिए मना नहीं कर सकता। इसके साथ ही बिना Bank Account वाले भी 2,000 के 10 नोट यानी एक बार में 20,000 रुपये के नोट बदलवा सकते हैं। इसके लिए कोई भी बैंक आपसे पैसे नहीं लेगा। यह सेवा सभी के लिए फ्री है।

 

➨ 30 सितंबर के बाद भी 2,000 के नोट रह गए तो

फिलहाल RBI Reserve Bank of India ने इस बारे में कोई जानकारी जारी नहीं किया है। लेकिन अगर आपके पास 30 सितंबर के बाद भी 2,000 के नोट हैं, तो आपके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। हकीकत में इसे देश की जनता और मिडिल क्लास की सोच से भी जोड़ा गया है। बचत को लेकर भारतीय हमेशा सावधान रहे हैं। जहां तक 2000 रुपये का सवाल है तो लोगों का मानना है कि इस बड़े नोट के फुटकर होते ही दो हजार की बड़ी रकम खर्च होने की संभावना बढ़ जाती है। 1000 रुपये के नोट के साथ, यह वित्तीय जोखिम आधा हो जाता था।

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

Advertisement