मुंबई। शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. मीडिया से बात करते उन्होंने कहा कि आज देश में महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है, लेकिन इस पर न तो प्रधानमंत्री और न ही वित्त मंत्री या राज्य और देश के बीजेपी बड़े नेता इस पर बात करे रहे है। राउत ने कहा कि उन्हें बस इस बात की फिक्र है कि पंजाब और महाराष्ट्र की पुलिस क्या कर रही है।
संजय राउत ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में इस वक्त शांति है. पहले कुछ लोग राज्य के हालात बिगाड़ने और शांति भंग करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन महाराष्ट्र की जनता ने उन्हें करारा जवाब दिया।
बता दे कि महाराष्ट्र की राजनीति में लाउडस्पीकर को लेकर इस वक्त ठाकरे परिवार में हीं लड़ाई छिड़ गई है. जहां एक ओर सत्ताधारी गठबंधन में शामिल शिवसेना प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे है. तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे है. दोनों नेताओं और पार्टियों के बीच इस विवाद को लेकर जमकर सियासी वार-पलटवार हो रहा है. इसी बीच लाउडस्पीकर विवाद और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के आरोप में अब तक पूरे राज्य में 350 महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में जारी लाउडस्पीकर विवाद पर बुधवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने मीडिया से बात की. इस दौरान मनसे प्रमुख ने एक बार फिर से चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे (मुस्लिम) लाउडस्पीकर से अजान करना जारी रखेंगे तो हम भी दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ करना जारी रखेंगे।
नितिन गडकरी का बाला साहब ठाकरे से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो…
साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन यह साल भारत के लिए प्राकृतिक आपदाओं…
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी…
अमेरिका के एक ईसाई स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 बच्चो की मौत हो…
पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के एक तेज धमाके की…
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…