लखनऊ. उन्नाव में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाकर सीएम आवास के बाहर आत्मदाह का प्रयास करने वाली युवती के पिता की पुलिस हिरासत में मौत हो गई है. इस मामले पर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया के सामने बयान दिया है. सीएम योगी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि एडीजी लखनऊ को इस मामले की पूरी जांच करने को कहा गया है. इस मामले में जिसकी भी गलती पाई गई उसे बख्शा नहीं जाएगा.
बता दें कि एक युवती ने रविवार को सीएम आवास के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया था. उसका आरोप था कि बीजेपी विधायक और उसके साथियों ने उसके साथ गैंगरेप किया था. विधायक के रसूख की वजह से उसके नाम को भी पुलिस ने एफआईआर से हटा लिया था. इस मामले की शिकायत पर उल्टा उसके पिता को ही गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था. उसका आरोप है कि उसके पिता और भाई की विधायक और उसके गुर्गों ने पुलिस के साथ मिलकर हत्या की है.
इस मामले को लेकर वह रविवार को परिवार के साथ सीएम आवास पहुंची थी. वहां उसने ज्वलनशील पदार्थ खुद पर डालकर आग लगाने की कोशिश की. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे किसी तरह बचा लिया. पुलिस ने दवाब बढ़ने पर पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज किया था. उसका आरोप है कि गैंगरेप होने के बाद वह अपने पिता के पास दिल्ली चली गई थी. बीते 4 अप्रैल को जब वह पिता के साथ घर लौटी तो बीजेपी विधायक, उसके भाई जय सिंह और अन्य लोगों ने उसके परिवार के साथ मारपीट की. पिता की मौत के बाद पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उसे योगी आदित्यानाथ से भी इंसाफ नहीं मिल पाया.
BJP विधायक पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, CM आवास के बाहर खुदकुशी की कोशिश
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…