Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रेप पीड़िता के पिता की मौत पर बोले सीएम योगी आदित्यानाथ- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

रेप पीड़िता के पिता की मौत पर बोले सीएम योगी आदित्यानाथ- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

यूपी के उन्नाव जिले में बांगरमऊ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर सामुहिक दुष्कर्म का आरोप लगाकर रविवार को सीएम हाउस के बाहर आत्मदाह का प्रयास करने वाली युवती के पिता की मौत हो गई है. इस मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एडीजी लखनऊ को जांच के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
UP CM Yogi Adityanath on death of rape victim's father
  • April 9, 2018 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. उन्नाव में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाकर सीएम आवास के बाहर आत्मदाह का प्रयास करने वाली युवती के पिता की पुलिस हिरासत में मौत हो गई है. इस मामले पर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया के सामने बयान दिया है. सीएम योगी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि एडीजी लखनऊ को इस मामले की पूरी जांच करने को कहा गया है. इस मामले में जिसकी भी गलती पाई गई उसे बख्शा नहीं जाएगा.

बता दें कि एक युवती ने रविवार को सीएम आवास के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया था. उसका आरोप था कि बीजेपी विधायक और उसके साथियों ने उसके साथ गैंगरेप किया था. विधायक के रसूख की वजह से उसके नाम को भी पुलिस ने एफआईआर से हटा लिया था. इस मामले की शिकायत पर उल्टा उसके पिता को ही गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था. उसका आरोप है कि उसके पिता और भाई की विधायक और उसके गुर्गों ने पुलिस के साथ मिलकर हत्या की है.

इस मामले को लेकर वह रविवार को परिवार के साथ सीएम आवास पहुंची थी. वहां उसने ज्वलनशील पदार्थ खुद पर डालकर आग लगाने की कोशिश की. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे किसी तरह बचा लिया. पुलिस ने दवाब बढ़ने पर पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज किया था. उसका आरोप है कि गैंगरेप होने के बाद वह अपने पिता के पास दिल्ली चली गई थी. बीते 4 अप्रैल को जब वह पिता के साथ घर लौटी तो बीजेपी विधायक, उसके भाई जय सिंह और अन्य लोगों ने उसके परिवार के साथ मारपीट की. पिता की मौत के बाद पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उसे योगी आदित्यानाथ से भी इंसाफ नहीं मिल पाया.

लखनऊः CM हाउस के सामने खुदकुशी की कोशिश करने वाली गैंगरेप पीड़िता के पिता की मौत, BJP विधायक पर लगाया हत्या का आरोप

BJP विधायक पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, CM आवास के बाहर खुदकुशी की कोशिश

Tags

Advertisement