नई दिल्ली, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थॉमस कप के विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात की. जहां खिलाड़ियों ने अपना अनुभव पीएम मोदी के साथ साझा भी किया. प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों का अच्छे प्रदर्शन के लिए धन्यवाद भी किया. साथ ही खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री को मैच के बाद हर एक खिलाड़ी को फ़ोन कर बधाई देने पर भी आभार जताया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थॉमस कप के विजेता खिलाडियों से हुई इस मुलाकात की जानकारी देते हुए ट्वीट भी किया है. उन्होंने इस ट्वीट में लिखा, “आज हमारे बैडमिंटन चैंपियन्स से मुलाक़ात हुई और बातचीत की,जिन्होंने थॉमस कप और उबर कप के अपने अनुभव साझा किए. खिलाड़ियों ने अपने खेल के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से बात की. देश को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है.”
मालूम हो थॉमस कप को लेकर भारतीय टीम ने पहली बार जीत दर्ज़ की है. जहां ये शानदार जीत अपने आप में इतिहास है. यह ऐतिहासिक जीत किदाम्बी श्रीकांत की अगुआई वाली भारतीय पुरुष टीम ने दर्ज़ की है. जहां भारतीय टीम ने फाइनल में सबसे ज़्यादा 14 बार ख़िताब जीतने वाले इंडोनेशिया को हराया. भारत और इंडोनेशिया के बीच इस मैच में भारतीय टीम ने इंडोनेशिया को तीन मैचों में हराया.
थॉमस कप को बैडमिंटन का वर्ल्ड भी कहा जाता है. यह टेनिस में डेविस कप के सामान ही है. यह कप इतना कठिन होता है कि इसे आज तक सिर्फ छह देश ही जीत पाए हैं. वहीं भारत इसे जीतने वाला छठा देश बन चुका है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले किसी ने यह उम्मीद नहीं लगाई थी कि भारतीय टीम इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी.
बता दें, इंडोनेशिया ने थॉमस कप के इतिहास में 14 बार जीत दर्ज की है. इंडोनेशिया के बाद चीन ने 10 बार इस खिताब को अपने नाम किया है. वहीं चीन के बाद मलेशिया ने 5 बार और जापान और डेनमार्क ने एक-एक बार थॉमस कप जीता है.
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…