पटना/नई दिल्ली: राजनीतिक तौर पर देश के सबसे सक्रिय राज्यों में गिने जाने वाले बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. इस बीच चुनाव से करीब एक साल पहले ही राज्य इलेक्शन मोड में आ गया है. एक ओर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के रूप में राज्य में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है. वहीं पहले से स्थापित पार्टियों राजद, जेडीयू, कांग्रेस और बीजेपी ने भी खुद को मजबूत करना शुरू कर दिया है.
इस बीच बिहार के सियासी भविष्य को लेकर तरह-तरह के दावे हो रहे हैं. राजनीतिक पंडित प्रशांत किशोर के जन सुराज से लेकर बीजेपी, कांग्रेस, राजद और जेडीयू तक, सबको लेकर भविष्यवाणियां कर रहे हैं. इस दौरान सबके मन में एक सवाल बार-बार आ रहा है कि नीतीश कुमार की जगह कौन लेगा. यानी बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा.
बता दें कि बिहार के भविष्य को लेकर हो रही चर्चाओं में तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर जैसे लोगों का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है. लेकिन एक और नाम है, जिसकी चर्चा आम जनता में खूब है. इस नेता का नाम है चिराग पासवान. हाजीपुर सीट से सांसद और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री चिराग को लोग बिहार के भविष्य के सीएम के रूप में देखते हैं. चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी अक्सर चिराग की तारीफ करते हुए नजर आते हैं.
बिहार की जेलों में बंद 90 फीसदी गुंडे-मवाली RJD के! लालू के विधायक ने कैमरे पर सब कबूल लिया
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…