Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इस महिला ने तीन मूर्ति भवन को PM इंदिरा गांधी के ऑफिशियल रेजीडेंस बनाने पर लगा दी थी रोक

इस महिला ने तीन मूर्ति भवन को PM इंदिरा गांधी के ऑफिशियल रेजीडेंस बनाने पर लगा दी थी रोक

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को तीन मूर्ति भवन को पीएम रेजीडेंस बनाने से कैसे एक महिला ने रोक दिया था. वह महिला जो इतनी ताकतवर थीं जिन्होंने इंदिरा गांधी को साफ मना कर दिया था कि वो राष्ट्रपति भवन एस्टेट में खाली पड़े दो बड़े आवासों को पीएम रेजीडेंस क्यों नहीं बना लेती? जानिए पूरी कहानी विष्णु शर्मा के साथ इस वीडियो में-

Advertisement
teen murti bhavan
  • August 27, 2018 8:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. ये अपने आप में काफी दिलचस्प कहानी है, कि कैसे एक महिला भारत में इतनी ताकतवर हो गई कि उसने देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उस तीन मूर्ति भवन को पीएम रेजीडेंस बनाने से ही रोक दिया, जिस घर में इंदिरा गांधी ने अपने पिता के साथ इतने साल गुजारे थे। जिस घर में राजीव गांधी और संजय गांधी पल कर बढ़े हुए थे, अपने नाना नेहरू के साथ खेला करते थे। उसी घर में पंडित नेहरू की मौत हुई थी।

तब इंदिरा गांधी उस घर में पीएम नेहरू की बेटी ही नहीं निजी सेक्रेटरी की हैसियत से रहती थीं। नेहरू जब पीएम बनकर दिल्ली में रहने लगे तो उन्होंने अपनी बेटी इंदिरा को अपने पास ही बुला लिया था ताकि ना केवल वो उनका ख्याल रख सकें बल्कि नेहरू के ऑफिशियल कामों में भी उनकी मदद कर सकें। ऐसे में वो नेहरू की पर्सनल सेक्रेटरी भी बन गई थीं। उन दिनों तीन मूर्ति भवन में शेर, पांडा, मगरमच्छ जैसे कई जानवर भी नेहरूजी ने पाले हुए थे, जिनके साथ संजय और राजीव भी खेला करते थे।

लेकिन नेहरूजी की मौत के बाद शास्त्रीजी पीएम बने और इंदिरा गांधी को पीएम आवास छोड़कर दूसरे घर में शिफ्ट होना पड़ा। शास्त्रीजी की सरकार में उन्हें सूचना प्रसारण मंत्री बना दिया गया। शास्त्रीजी की ताशकंद में रहस्मयी मौत के बाद 1966 में इंदिरा गांधी को पीएम बना दिया गया तो उनको लगा कि सफदरजंग रोड के जिस घर में वो रह रही थीं, वो उनके लिए काफी छोटा पड़ेगा तो उन्होंने फिर से तीन मूर्ति भवन के बड़े आवास को ही पीएम रेजीडेंस बनाने का मन बनाया।

लेकिन उस तीन मूर्ति भवन के तीस एकड़ के कैम्पस में एक बंगले में रह रही एक ताकतवर महिला ने इंदिरा गांधी को साफ मना कर दिया और उन्हें कहा कि वो राष्ट्रपति भवन एस्टेट में खाली पड़े दो बड़े आवासों को पीएम रेजीडेंस क्यों नहीं बना लेती? तो क्या था इंदिरा गांधी का जवाब और कौन थी वो ताकतवर महिला, जिसकी मर्जी के खिलाफ नहीं जा पाईं खुद पीएम इंदिरा गांधी भी, जानिए पूरी कहानी विष्णु शर्मा के साथ इस वीडियो में-

बड़े परदे पर आने को तैयार साउथ का एक और बाहुबली, चिरंजीवी के साथ होंगे अमिताभ बच्चन

पीवी नरसिम्हा की एक पर्ची मिली और अटल बिहारी वाजपेयी ने करा दिया पोखरण में परमाणु परीक्षण

Tags

Advertisement